Child safety week बाल सुरक्षा सप्ताह का किया गया समापन

Child safety week

Child safety week बाल सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया


child safety week जगदलपुर !  बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान 14 नवंबर को कार्यक्रम की शुरुवात की गई। पूरे सप्ताह सभी थाना क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थाओं,सार्वजनिक स्थानों ,छात्रावास में जाकर गुड टच बैड टच,पॉक्सो कानून,बाल विवाह,बाल श्रम ,बाल तस्करी, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों ,मोबाइल इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में बताकर बच्चों को जागरूक किया गया ।

child safety week  बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान बच्चों को थाना भ्रमण करवाया गया एवम् उन्हे पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। बाल सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बच्चों के लिए निबंध , पेंटिंग, गायन तथा नुक्कड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेताओं को समापन के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज  सुंदरराज पी. द्वारा पुरस्कृत किया गया।

child safety week  बाल सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर में पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज  सुंदरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार,एसडीओपी  घनश्याम कामड़े, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अपूर्वा सिंह क्षत्रिय, नासिर बाठी, गीतिका साहू एवम पुलिस के अन्य अधिकारी , विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चे, शासकीय , गैर शासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

child safety week पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज  सुंदरराज पी. द्वारा समापन अवसर पर उपस्थित बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों को समाज में अच्छा एवम् जिम्मेदार नागरिक बनने,अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित होकर कार्य करने हेतु समझाइश दिया गया तथा बच्चों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU