(Child Protection Month) 31 मार्च तक आयोजित किया जाएगा शिशु संरक्षण माह 

(Child Protection Month)

(Child Protection Month) रोगों से बचाने अभियान चलाकर विटामिन ए व आयरन का सीरप पिलाया जाएगा शिशुओं को

(Child Protection Month) धमतरी !  प्रदेश सहित जिले में भी आगामी 28 फरवरी से 31 मार्च तक ’शिशु संरक्षण माह’ मनाया जाएगा। इस दौरान कुल 10 सत्रों में मंगलवार और शुक्रवार को आंगनबाड़ी अथवा स्वास्थ्य केन्द्रों में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक निर्धारित सेवाएं हितग्राहियों की दी जाएंगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. मण्डल ने बताया कि बच्चों में होने वाले आंख के रोग जैसे मोतियाबिंद, रतौंधी, बिटॉट स्पॉट एवं खून की कमी को दूर करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

(Child Protection Month) उन्होंने बताया कि इस दौरान विटामिन ’ए’ सीरप निर्धारित नौ से पांच साल तक की आयु बच्चों को निश्चित अंतराल में और आयरन फोलिक एसिड (आई.एफ.ए.) सीरप छह माह से पांच साल तक की आयु के बच्चों को पिलाया जाएगा। साथ ही बच्चों का वजन लेकर ग्रोथ मॉनिटरिंग चार्ट ली जाएगी और पोषण आहार के विषय में बच्चों की आयु के अनुरूप आहार इत्यादि की जानकारी दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि माह के मंगलवार और शुक्रवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह नौ से शाम चार बजे तक अभियान चलाया जाएगा। इनमें मंगलवार 28 फरवरी, सात मार्च, 14 मार्च, 21 मार्च, 28 मार्च और शुक्रवार तीन मार्च, 10 मार्च, 17 मार्च, 24 मार्च और 31 मार्च शामिल है। यह भी बताया गया है कि जिले में विटामिन ए के 74 हजार 631 और आयरन फोलिक एसिड सीरप के 79 हजार 21 हितग्राही बच्चे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन्हें लक्षित करते हुए छह माह से तीन साल तक के बच्चों को मितानिन के माध्यम से गृह भ्रमण के दौरान सप्ताह में दो बार आयरन फोलिक एसिड सीरप पिलाया जाएगा तथा तीन से पांच साल तक के ऐसे बच्चे जो आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत हैं, उन्हें भी कार्यकर्ता के माध्यम से ऑयरन सीरप की खुराक पिलाई जाएगी।

कल से शुरू होने वाले इस अभियान की स्वास्थ्य अमले के द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सीएमएचओ डॉ. मण्डल ने जिले के जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य से इस दौरान पांच साल तक के बच्चों को अपने निकटतम शिशु संरक्षण बूथ तक लाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने की अपील की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU