(Jagdalpur News) शासन के आदेश के बावजूद नहीं किया गया नियमितिकरण – बसंत लाल जैन

(Jagdalpur News)

(Jagdalpur News) शासन के आदेश के बावजूद नहीं किया गया नियमितिकरण – बसंत लाल जैन

(Jagdalpur News) जगदलपुर । छत्तीसगढ़ शासकीय लघुवेतन कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष बसंतलाल जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि माता रुकमणी सेवा संस्थान बस्तर संभाग के अन्तर्गत आश्रम शालाओं में 31 दिसंबर 1988 एवं 31 दिसंबर 1997 के पूर्व से कार्यरत चतुर्थ श्रेणी दैनिक वेतन भोगी कलेक्टर दर कर्मचारियों द्वारा नियमितिकरण के जायज मांगों को लेकर 26 फरवरी को कृषि उपज मंडी के पास कर्मचारी भवन में आगामी रणनीति के लिए बैठक रखा गया था। बैठक में सूरज खोब्रागड़े जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहदेव सेठिया, रूकमणी आश्रम के कर्मचारी रमेश सेठिया, बुधराम कश्यप, विजय यादव, मन्धर कश्यप, प्रहलाद, कमलोचन, लूधरू, सुकालू रामचन्द्रम, संजय, शंकर, तुलसा, जमुना, रूखमणी झाड़ी अन्य उपस्थित रहे।

(Jagdalpur News) 32 वर्षो से कार्यरत कर्मचारियों को शासन के आदेश के बाद भी आज तक नियमित नहीं किया गया है। नियमितिकरण को लेकर कई बार आन्दोलन धरना-प्रदर्शन किया गया, 02 नवंबर 2022 से अनिश्चितकालिन धरना किया जा रहा था। संस्था के अध्यक्ष धर्मपाल सैनी के द्वारा 17 नवंबर 2022 को लिखित रूप से 45 दिनों के भीतर नियमितिकरण करने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन स्थगित किया गया। परन्तु समय देने के पश्चात 02 माह अधिक होने जा रहा है नियमितिकरण नहीं करने की दशा में 10 मार्च को पुन: कर्मचारी आंदोलन में चले जायेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU