Child line friendship चाईल्ड लाईन दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के साथ मनाया गया बाल दिवस

Child line friendship

Child line friendship चाईल्ड लाईन दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के साथ मनाया गया बाल दिवस

Child line friendship दंतेवाड़ा ! बाल दिवस के अवसर पर चीतालुर बालिका पोटा केबीन में चाईल्ड लाईन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस द्वारा बालिकाओं को बाल दिवस की शुभ कामनाओं के साथा सरस्वती माता एवं पंडीत जंवाल नहेरू के फोटो में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया !

Child line friendship कार्यक्रम का संचालन चाईल्ड लाइन परियोजन समन्वयक शिल्पी शिला नाथ के द्वारा बच्चों से दोस्ती कर 109e: कि सम्पुर्ण जानकरी देते हुए कार्यक्रम को पार किया गया इस दौरान बाल कल्याण समिति दन्तेवाड़ा के सदस्य निर्मला साहू  के द्वारा दन्तेवाड़ा जिला में बालको के देख रेख के सम्बन्ध में जानकारी दि गई। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित संजय सोनी जी सिपील जज एव विधीक सलाहकार के द्वारा बालको को मोबाइल के दुरउपयोग व कनुनी सलाह की जानकारी दि गई।

Child line friendship जिसके बाद नेताम सर श्रम अधिकारी के द्वारा बाल श्रम निषेध अधिनीयम 1986 संशोधन सन 2016 के अनुसार बाल श्रमिक और बच्चों को श्रम विभाग के द्वारा प्रदान कि जाने वाली छात्रवित्ती की जानकारी दि गई जिसके बाद इसी कम में सिटी कोतवाली दन्तेवाडा की ए एस आई  सुनिता साहू  एवं विशेष पुलिस ईकाइ से आये  निशाद सर के द्वारा बच्चों के साथ होने वाले अपराध, सायबर अपराध व सुरक्षा तथा पुलिस के संयोग कि पुर्णरूप से जानकारी प्रदान कि गई !

Child line friendship साथ  कार्यक्रम में उपस्थति सखी वन स्टाप सेन्टर से संगीता मेडम और घरेलु हिनसा की कार्यक्रम अधिकारी मनीषा मेडम के द्वारा बच्चों को बाल दिवास की बधाई देते हुए 181 और बच्चों कि मदद करने के विषय में विषतार पुवक चर्चा किया गया आज के इस कार्यक्रम में सी 3 प्रोग्राम किशोरी बालिकाओं का देख रेख के विषय में विनोद साहु प्रोग्राम कोडिनेटर के द्वारा जानकारी दिया गया साथ  साथ बच्चों के मनोरंजन व बोधीक व शारिरीक विकास को देखते हुए बच्चों के साथ खेल कुद प्रतियोगीता का भी आयोजन किया गया था इस खेल कुद प्रतियोगीता में बच्चों को कुर्सी दौड़, सुई धागा दौड़, मटकी फोड, और चोकलेट दौड़ का आयोजन करवाया गया।

खेल कूद में सभी बालिकाओ ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया जिन प्रतिभागीयों ने खेल कूद में प्रथम, द्वितीय, व त्रीतीय स्थान प्रात किया उनहे पुरूस्कार देकर समानित किया गया। इस दौरान पीटा केबीन चीतालुर के प्रचार्य आर साहू जी, अधिक्षीका  पदमा गहलोत, अनुसुईया भास्कर रामस्थ स्कूल के शिक्षक शिक्षिका और चाईल्ड लाईन दन्तेवाड़ा के सभी टिम मेंबर मौजूद हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU