Potacabin 6 महीने से बिना अधीक्षक के हो रहा है संचालन
बच्चों को स्वेटर , ड्रेस , जूते नही मिलने से बच्चो में मायूसी
इस कड़ाके की ठंड में बिना स्वेटर के बच्चे हो रहे है परेशान
Potacabin नारायणपुर – एक ओर पूरा देश बाल दिवस मना रहा है वही नारायणपुर जिले के पोटाकेबिन देवगांव की अव्यवस्थाओं को लेकर शिक्षा समिति ने आज शिक्षको के साथ बैठकर संचालन में हो रही परेशानियों से अवगत हुए ।
Potacabin शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया की पिछले 6 महीने से बिना अधीक्षक के पोटाकेबिन का संचालन भगवान भरोसे किया जा रहा है । बच्चो को इस कड़ाके की ठंड में ना ही स्वेटर मिला है और ना ही ड्रेस , जूते और कंबल मिला है । बच्चो को मिलने वाला भोजन भी ठीक नहीं है पानी वाली दाल बच्चो को दी जा रही है ।
वही वेकल्पिक रूप से मिले अधीक्षक के प्रभारी के.पी. साहू का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारी ने अधीक्षक की पदस्थापना तक बच्चो की देख रेख करने का आदेश दिया है उसी का पालन कर रहा हु । बिना अधीक्षक के परेशानी के बीच बच्चो को रहना।पड़ रहा है । वही बच्चो ने भी अपनी आप बीती बताई की किस तरह पिछले 6 महीने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
Potacabin ज्ञात हो कि नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत देवगांव में संचालित पोटाकेबिन में पिछले 6 महीने से अधीक्षक की पदस्थापना नही होने के कारण बच्चो को अव्यवस्थाओं के बीच अध्ययन करना पड़ रहा है । बच्चो को भोजन से लेकर ड्रेस , जूते, कंबल और स्वेटर अब तक नही मिले है जिसके कारण ठंड में कपकपाते हुए पोटाकेबिन में रहना पड़ रहा है ।
Potacabin बच्चो को परेशानियों को देखते हुए आज बाल दिवस के दिन शिक्षा समिति ने शिक्षको के साथ बैठक लेकर समस्याओं के बारे में जानकारी ली । शिक्षा समिति के अध्यक्ष फुलेश्वर सलाम ने बताया कि अधीक्षक की पदस्थापना करने का ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिए है पर 6 महीने बीतने के बाद भी अधीक्षक की नियुक्ति नहीं होने के कारण अवस्थाओं का आलम है । वही वैकल्पिक अधीक्षक ने भी अधीक्षक नही होने से परेशानियों का सामना करने की बात कबूली ।