2022 special health संजीवनी का काम कर रही है मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना

special health
2022  Special health
2022 Special health उपचार के लिए मिल रही है 20 लाख रूपए तक की राशि

Special health उपचार के लिए मिल रही है 20 लाख रूपए तक की राशि

 

Plan special health रायपुर। छत्तीसगढ़ के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले खर्च को बचाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर 1 जनवरी 2020 से मुख्यमंत्री Plan special health सहायता योजना की शुरूआत की गई।

Plan special health इस योजना के अंतर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के लिए राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 20 लाख रूपए तक के उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जो अपने नागरिकों को उपचार के लिए इतनी बड़ी राशि उपलब्ध करा रहा है। इस योजना के पीछे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की स्वस्थ एवं बेहतर छत्तीसगढ़ के निर्माण की भावना छिपी हुयी है।

2022  Special health
2022 Special health मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ

Plan special health मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के प्राथमिकता एवं अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार ले सकते हैं। वैसे तो इस योजना का लाभ लेने के लिए शासन की तरफ से नियम तय किए गए हैं, लेकिन यदि कोई पीडि़त इस श्रेणी में नहीं आता है तो मुख्यमंत्री को ऐसे मरीज के लिए विशेष परिस्थितियों में नियमों को शिथिल करने का अधिकार है। ऐसे प्रकरण मुख्यमंत्री सचिवालय के माध्यम से भेजे जाते हैं और प्रकरण पर स्वीकृति मिलने के बाद मरीज को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है।

ALSO READ : 2022 Timing Haat Bazar Clinic हाट बाजार क्लिनिक के शिविरों की टाइमिंग का प्रचार प्रसार करने के निर्देश
Plan special health मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत 1 जनवरी 2020 से लेकर 27 जून 2022 तक 2429 प्रकरणों में लगभग 43 करोड़ 30 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इनमें किडनी ट्रांसप्लांट के 56 प्रकरण, लीवर ट्रांसप्लांट के 13 प्रकरण एवं बोनमेरो ट्रांसप्लांट के 63 प्रकरणो में स्वीकृति दी जा चुकी है। इस योजना से लाभांवित हितग्राहियों का कहना है कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना उनके लिए संजीवनी का काम कर रही है।

मुख्यमंत्री को ट्विट करने के कुछ घंटे के भीतर मिली इलाज के लिए राशि

बलौदाबाजार भाटापारा के रहने वाले रतन लाल यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से अपने चार माह के बच्चे के दिल की बीमारी के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्विट किया। इस पर तत्काल सुनवाई करते हुए कुछ घंटे के भीतर ही रतन लाल यादव को उनके चार माह के बच्चे के दिल की बीमार के लिए राशि स्वीकृत की गई। रतन लाल के चार माह के बच्चे के दिल के इलाज के लिए योजना के अंतर्गत 04 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गयी है। इस राशि से रतन लाल ने हैदराबाद में अपने बच्चे की सफल सर्जरी करायी है और डाक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

तीन माह के अमनदीप साहू का हुआ सफल आपरेशन

जांजगीर चांपा के रहने वाले खेमलाल साहू के तीन माह के बच्चे अमनदीप साहू को दिल की बीमारी थी, उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के लिए आवेदन दिया। बच्चे की बीमारी की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही 03 लाख 07 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गयी। तीन माह के अमनदीप का सफल आपरेशन हुआ और डाक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

https://jandhara24.com/news/103971/cm-bhupesh-baghel-returned-from-3-day-korea-tour-gave-this-statement-on-the-fall-of-maharashtra-government/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU