रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को रायपुर, बेमेतरा और जशपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ सुनेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बेमेतरा जिले के नवागढ़ में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे, जहां क्षेत्रवासियों को 165 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे।
शाम 4:20 बजे मुख्यमंत्री जशपुर जिले के ग्राम पमशाला कंवरधाम (तपकरा) में आयोजित सरगुजा संभागीय पेंशनर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके बाद ग्राम फरसाबहार में पोषण पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम उनके निज निवास ग्राम बगिया में रहेगा।
वहीं नए साल के अवसर पर छत्तीसगढ़ के लोगों को भोरमदेव कॉरिडोर की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। एक जनवरी को केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के हाथों इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमिपूजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल होंगे। भोरमदेव मंदिर से मड़वा महल, छेरकी महल, रामचुवा और सरोदा जलाशय तक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 146 करोड़ रुपये की लागत आएगी।