रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित करेंगे। सुबह से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आम नागरिकों की शिकायतें, आवेदन और सुझाव सुने जाएंगे।
कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए फरियादी सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रख सकेंगे। प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे ताकि त्वरित निराकरण किया जा सके।