Chief Minister protects the sisters of the state : धमतरी की दिव्यांग वर्षा ने पैरों से राखी बांधी और मुख्यमंत्री  साय को अपनी पैरों से मिठाई भी खिलाई,CM थोड़े भावुक भी हुए और क्या कहा-…… देखे VIDEO

Chief Minister protects the sisters of the state :

रमेश गुप्ता

 Chief Minister protects the sisters of the state : हाथ नहीं, पैरों से मुख्यमंत्री साय को वर्षा ने बांधी राखी

 

 

 Chief Minister protects the sisters of the state : रायपुर !  हाथ नहीं, लेकिन पैरों से वर्षा धु्रव ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को राखी बांधी। रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पहुंची धमतरी की दिव्यांग बालिका वर्षा ध्रुव ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं, मैंने मुख्यमंत्री को राखी बांधी। जैसे एक भाई अपनी बहन की रक्षा करते है, वैसे ही हमारे मुख्यमंत्री प्रदेश की बहनों की रक्षा करते हैं।

 

धमतरी की दिव्यांग बालिका वर्षा ध्रुव ने पैरों से राखी बांधी और मुख्यमंत्री  साय को अपनी पैरों से मिठाई भी खिलाई। मुख्यमंत्री इस दौरान थोड़े भावुक भी हुए और कहा कि वर्षा की जीजी विषा और स्नेह ने इस मौके बहुत खास बना दिया है। मुख्यमंत्री  साय ने वर्षा को उपहार स्वरूप मिठाईयां भेंट की और उसे सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Raipur Rakshabandhan : रक्षाबंधन पर बहनों ने जवानों को बांधी राखी, बहनों ने दी दीर्घायु होने की शुभकामनाएं

Chief Minister protects the sisters of the state : गौरतलब है कि वर्षा ध्रुव धमतरी में दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य कर रही संस्था एक्ज़ेक्ट फ़ाउण्डेशन में पढ़ाई कर रही है। वर्षा धु्रव के दोनों हाथ नहीं है, लेकिन अपने पैरों से सारे काम कर लेती है।