प्रधानमंत्री मोदी से मिले मुख्यमंत्री साय, अमृत रजत महोत्सव में आने का दिया न्योता, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की और 1 नवंबर 2025 को रायपुर में आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25वें वर्षगांठ कार्यक्रम अमृत रजत महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति इस ऐतिहासिक अवसर की महत्ता को और बढ़ाएगी।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य के ‘अंजोर विज़न @2047’ दस्तावेज़ की जानकारी दी, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, नवाचार और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में समावेशी व सतत विकास पर केंद्रित है। उन्होंने “जन विश्वास विधेयक 2025” के बारे में बताया, जो न्याय प्रणाली में पारदर्शिता और नागरिकों की आसान पहुंच सुनिश्चित करता है। नवा रायपुर के तेज़ विकास के लिए गठित छत्तीसगढ़ राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (SCRDA) का भी उल्लेख किया।

औद्योगिक निवेश पर चर्चा करते हुए साय ने बताया कि नई औद्योगिक नीति 2024-30 के चलते निवेशकों की रुचि बढ़ी है। नवंबर 2024 से जुलाई 2025 तक 84 कंपनियों से 6.65 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। नवा रायपुर में देश की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट और एआई डेटा सेंटर का निर्माण जारी है। टेक्सटाइल, फार्मा, रेडीमेड गारमेंट और आईटी सेवाओं को बढ़ावा देकर राज्य को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में काम हो रहा है।

शिक्षा के क्षेत्र में, मुख्यमंत्री ने ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों में डिजिटल संसाधनों और प्रशिक्षित शिक्षकों की तैनाती पर जोर दिया। मेडिसिटी और एडु सिटी जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में राज्य की पहचान मजबूत होगी।

साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और विश्वास बहाली की योजनाओं की प्रगति पर भी प्रकाश डाला, जहां आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ रही है और मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *