Dharamjaygarh News : विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे विधायक लालजीत सिंह राठिया

Dharamjaygarh News :

अनिता गर्ग

Dharamjaygarh News : अमृतलाल पोर्ते की अध्यक्षता में मनाया जायेगा विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस

Dharamjaygarh News :
Dharamjaygarh News : अमृतलाल पोर्ते की अध्यक्षता में मनाया जायेगा विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस

Dharamjaygarh News :  धर्मजयगढ़ /छाल: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस के रूप में छाल क्षेत्र में अमृतलाल पोर्ते की अध्यक्षता में मनाया जायेगा । पिछले 2 वर्ष कोविड की वजह से यह त्यौहार साधारण रूप से मनाया गया था।

Dharamjaygarh News : इस बार विश्व आदिवासी दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा समाज में अत्यंत ही उत्साह की लहर देखी जा रही है और महीनों से ही तैयारी में जुट गए हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे लालजीत सिंह राठिया (विधायक धरमजयगढ़ एवं अध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण कैबिनेट मंत्री दर्जा छत्तीसगढ़ शासन) और विशिष्ट अतिथि रहेंगे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि आदिवासी कर्मचारी अधिकारी एवं समाज के सम्मानीय प्रतिष्ठित गण रहेंगे।

https://jandhara24.com/news/109119/child-pornography-case-in-raipur-raipur-police-took-big-step-on-child-pornography-11-accused-arrested/

Dharamjaygarh News :
Dharamjaygarh News : अमृतलाल पोर्ते की अध्यक्षता में मनाया जायेगा विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस

Dharamjaygarh News : इस कार्यक्रम के अध्यक्ष  हरिचंद सिंह राठिया (ठाकुर देव बैगा ),(सचिव) हरताल सिंह राज, (कोषाध्यक्ष ) यशवंत सिंह राज (संरक्षक) नवल साठिया, चैतू साहू, संतराम खुटे ,भूपेंद्र पैकरा और मंच संचालक होंगे शौकी लाल नेताम। इस कार्यक्रम की शुरुआत शहीद वीर नारायण प्रतिमा में माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना प्रातः 9:30 बजे रैली प्रारंभ महारानी दुर्गावती चौक नवापारा से होते हुए !

अंबेडकर चौक से प्रतिमा अनावरण और छाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोद्धार अनावरण 11:30 बजे कर सभा संबोधन 12:30 बजे बूढ़ादेव स्थल बांधा पाली में किया जाएगा । इस विश्व आदिवासी दिवस में सभी क्षेत्रवासियों को सादर आमंत्रित किया गया है !

Rigging of national health mission : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन- भर्ती में हेराफेरी , मेरिट लिस्ट और एडमिट कार्ड के अनुसार भर्ती होनी थी , जानिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU