High Court : उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एन के चंद्रवंशी का अधिवक्ताओं ने किया आत्मीय स्वागत
High Court : सक्ती _ अपने अल्प प्रवास पर सक्ती पहुंचे उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एन के चंद्रवंशी साहब अधिवक्ता संघ सक्ती के आग्रह पर न्यायालय परिसर पंहुचने पर अधिवक्ताओं ने जोशीला स्वागत किया।
High Court : सर्वप्रथम अधिवक्ता संघ की ओर से अध्यक्ष दिगंबर चौबे खिलावन राठौर ने गुलदस्ता भेंट कर उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन किया दिगम्बर चौबे ने अपने स्वागत भाषण में उनके सक्ती के कार्यकाल को अविस्मरणीय बताया तो वहीं लीलाधर चंद्र ने उन्हें कोमल हृदय व जन हितैषी न्यायाधीश कहा।
High Court : न्यायालयीन परिवार की ओर से विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी ने माननीय न्यायमूर्ति से मार्गदर्शन के साथ सदैव आशीर्वाद बनाए रखने निवेदन किया।
High Court : कार्यक्रम का संचालन करते हुए अधिवक्ता चितरंजन पटेल ने कहा दिल में जो है वो अल्फाज समझ लो …कविता की पंक्तियों के साथ न्यायमूर्ति का अभिनंदन किया तथा उन्हें सक्ती के न्यायाधीशों के लिए आदर्श बताते हुए कहा कि लॉर्डशिप सक्ती न्यायालय से प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश के दायित्व निर्वहन के बाद आज उच्च न्यायालय बिलासपुर में न्यायमूर्ति के रूप में विराजमान है।
also read : https://jandhara24.com/news/109119/child-pornography-case-in-raipur-raipur-police-took-big-step-on-child-pornography-11-accused-arrested/
न्यायमूर्ति चंद्रवंशी साहब ने वर्तमान न्याय व्यवस्था में न्यायदान न्यायधीशों के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसके लिए हर न्यायाधीश के साथ ही अधिवक्ताओं को अनवरत अध्यनरत रहकर न्यायदान की प्रक्रिया में सतत प्रयत्नशील होना आवश्यक है क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय से हर दिन नए कानून व कानून की नई व्याख्या हमें न्यायदान की राह दिखाती है।
उन्होंने सक्ती के अपने कार्यकाल का स्मरण करते हुए कहा कि आप सबका स्नेह व सहयोग से न्यायदान में सफल रहा है फलस्वरूप ईश्वर ने मुझे उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के रूप में सेवा कार्य का अवसर दिया है ।

आज आकस्मिक प्रवास पर उनके आत्मीय स्वागत के अवसर पर न्यायालयीन परिवार के न्यायाधीश गणों के साथ अधिवक्ता परिवार से सतीश जायसवाल, एम रहमान, देवेंद्र निर्मलकर, महेश अग्रवाल ऋषिकेश चौबे, शकील मोहम्मद, राकेश रोशन महंत, सुरित चंद्र, दीपक सिंह (हाई कोर्ट), गिरधर जायसवाल, संतोष जायसवाल अन्नपूर्णा राठौर, उदय वर्मा, दुर्गा साहू सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे !