भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप कांड में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर परासिया में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उपचार में लापरवाही
डॉ. सोनी पर शिशुओं के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है। निलंबन के बाद उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय, स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर में अटैच किया गया है।
किडनी इन्फेक्शन से बच्चों की मौत
परासिया सिविल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनी 15 दिन की छुट्टी पर अपने निजी क्लीनिक में बच्चों का इलाज कर रहे थे। किडनी इन्फेक्शन से मरने वाले 10 बच्चों में से 7 बच्चों का इलाज उनके क्लीनिक में हुआ था। सभी बच्चों को कोल्ड्रिफ और नेस्ट्रो डीएस दवाइयां दी गई थीं। इसके अलावा, डॉ. सोनी की पत्नी “अपना मेडिकल” नामक मेडिकल स्टोर चलाती हैं, जहां से ये दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई थीं।