छत्तीसगढ़ का प्रयाग ‘राजिम’ अब जुड़ा रेल नेटवर्क से –CM साय ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर। छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी राजिम अब रेल नेटवर्क से जुड़ गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को रायपुर से राजिम नई मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सुविधा आमजन के लिए सस्ती और सुलभ परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराएगी।

सीएम साय ने राजिम-रायपुर-राजिम नई मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ करने के साथ ही रायपुर-अभनपुर चल रही 2 मेमू रेल सेवाओं का विस्तार भी राजिम तक कर दिया। ट्रेन में सवार यात्रियों और स्थानीय नागरिकों में खुशी का माहौल रहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सुविधा से राजिम ही नहीं बल्कि गरियाबंद और देवभोग के लोग भी राजधानी तक आसानी से पहुंच सकेंगे। विद्यार्थी, व्यापारी और नौकरीपेशा वर्ग को इसका सीधा लाभ होगा। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

साय ने बताया कि 8 साल पहले तक धमतरी-रायपुर नैरोगेज ट्रेन चलती थी, लेकिन अब क्षेत्र को ब्रॉडगेज ट्रेन की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 45 हजार करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाएं प्रगति पर हैं और बजट 2025-26 में 7 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान भी रेलवे विकास के लिए किया गया है।

पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बढ़ावा

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजिम में हर साल भारी संख्या में साधु-संत और पर्यटक आते हैं। अब उन्हें सीधे रेल सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था दोनों को गति मिलेगी। महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि श्रद्धालुओं को अब डोंगरगढ़ तक भी आसानी से यात्रा करने का विकल्प मिलेगा।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह ट्रेन सेवा पर्यटन को नई दिशा देगी और बस्तर सहित अन्य क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। उन्होंने बताया कि 22 मई को केंद्र सरकार ने 103 स्टेशनों को मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट के लिए चुना, जिसमें छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन शामिल हैं और 32 नए स्टेशन भी जोड़े गए हैं।

19 सितम्बर से नियमित संचालन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक, 19 सितंबर से गाड़ी संख्या 68766/68767 राजिम-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रोज नियमित समय पर चलाई जाएगी। इस ट्रेन में 6 सामान्य श्रेणी के डिब्बे और 2 पावरकार सहित कुल 8 कोच होंगे।

नई रेल सेवा से जहां आमजन को राहत मिलेगी, वहीं राजिम को छत्तीसगढ़ के धार्मिक और पर्यटन नक्शे पर और मजबूत पहचान मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *