रायपुर | छत्तीसगढ़ की बेटी नमी राय पारेख ने एक बार फिर प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया है। जापान के हिमेजी में आयोजित एशियन-अफ्रीकन पैसिफिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में नमी ने 57 किलोग्राम डेडलिफ्ट वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

प्रतियोगिता 5 से 13 जुलाई तक चली, जिसमें एशिया, अफ्रीका और पैसिफिक देशों के प्रतिभागी शामिल थे। रायपुर निवासी नमी ने अपने दमदार खेल से न सिर्फ स्वर्ण जीता, बल्कि देश और राज्य के लिए गौरव का क्षण भी रचा।
मुख्यमंत्री से की मुलाकात, मिली सराहना
जीत के बाद नमी राय ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास में शिष्टाचार मुलाकात की। सीएम साय ने उन्हें बधाई देते हुए कहा,
“नमी ने कड़ी मेहनत और समर्पण से छत्तीसगढ़ का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। उनकी यह उपलब्धि प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।”
खेलों में बढ़ रहा बेटियों का योगदान
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और नमी जैसी बेटियां साबित करती हैं कि लगन और मेहनत से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।
इस अवसर पर अंजय शुक्ला, अंजिनेश शुक्ला और सनी पारेख सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। नमी की इस ऐतिहासिक जीत से पूरे प्रदेश में खुशी और गर्व की लहर है।