Chhattisgarhia Olympics छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के दूसरे दिन विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन

Chhattisgarhia Olympics

Chhattisgarhia Olympics छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल


Chhattisgarhia Olympics चारामा। जनपद स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के दूसरे दिन ओलंपिक में कबड्डी , लंगडी दौड़ ,संखली,बिल्ला, फुगड़ी, गेडी दौड़, रस्साकसी खेलो का आयोजन हुआ।

Chhattisgarhia Olympics जिसमें 0 से 18 अट्ठारह वर्ष ,18 से 40 वर्ष और 40 से अधिक उम्र के लोगों ने सभी खेलों में जमकर भाग लिया और खेलो मैं महिलाओं की भागीदारी अधिक देखी गई।सभी ने इन खेलो को जमकर सराहा।

Chhattisgarhia Olympics खेल खेलने आई महिलाओं ने बताया की छत्तीस गढ़ सरकार की खेलो की यह योजना अचिन्हैं।जिसमे हर वर्ग के लोग अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं।दूसरे दिन देर रात तक खेलों का समापन हुआ।

Chhattisgarhia Olympics इस दो दिवसीय जनपद स्तरीय ओलंपिक खेल में चयनित सभी टीम और खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय खेलों के लिए किया गया।संपूर्ण खेल पी टी आई शिक्षक,संकुल समनव्यक ,जनपद पंचायत कर्मचारी,के द्वारा सम्पन्न कराया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU