chhattisgarhia commerce : छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ का वार्षिक सम्मेलन “हमर व्यापारी हमर संगवारी” 1 सितम्बर को

chhattisgarhia commerce :

chhattisgarhia commerce : हमर व्यापारी हमर संगवारी कार्यक्रम 1 सितंबर को

 

chhattisgarhia commerce : रायपुर – छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय व्यापारियों का सम्मेलन 1 सितंबर पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित की गई है । जहां पूरा प्रदेश भर के व्यापारी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़िया लोगों को व्यापार के प्रति जागरूक करना एवं उनके व्यापार को नया आयाम देना । विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के द्वारा छत्तीसगढ़िया व्यापारियों को व्यापार के नए-नए तरीके और उनको आने वाली परेशानी को दूर करने के लिए तरीके सिखाया जाता है।

कई वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य व्यापार एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन जी , मंत्री वित्त विभाग ओपी चौधरी जी सहित और भी अतिथिगण सम्मिलित होंगे । व्यापार को उच्च स्तर पर पहुंचने वाले छत्तीसगढ़ के अलग-अलग कोनी के व्यापारियों का सम्मान किया जाएगा साथ ही साथ व्यापारियों को एक दूसरे से मिलकर एक दूसरे के व्यापार को बढ़ाने मदद करने हेतु एक प्लेटफार्म मंच तैयार करके देना भी इस संगठन का प्रमुख उद्देश्य है ।

प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा ने बताया कि प्रदेश पदाधिकारी गण इस कार्यक्रम की तैयारी में पूर्णता जुट चुके हैं , प्रदेश में अलग-अलग जिला तहसील ब्लॉक वर बैठक किया जा रहा है और इस कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है इसी क्रम में अभनपुर में भी बैठक आयोजित की गई जिसमें बढ़-चढ़कर अभनपुर के छत्तीसगढ़िया व्यापारियों ने हिस्सा लिया अभनपुर तहसील में प्रभारी के रूप में ईश्वर पटेल को जवाबदारी दी गई है इस कार्यक्रम की तैयारी में ईश्वर पटेल और उनकी पूरी टीम पूर्णता जुट गए हैं । ईश्वर पटेल ने आगे बताया कि लगभग 20 व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है । इसमें सीट लिमिटेड है सभी व्यापारियों से अपील करते हुए इस कार्यक्रम का लाभ लेने की बात कही ।

Air pistol shooting competition : एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में रायपुर रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने किया क्वालीफ़ाई….देखे VIDEO

chhattisgarhia commerce :  इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा ,अभनपुर प्रभारी ईश्वर पटेल ,कुबेर चंद्राकर , युवराज सिन्हा, कैलाश साहू , नारायण सोनी वरिष्ठ पत्रकार, अजय साहू, ललित साहू, लक्ष्मण साहू, नारायण साहू, शांतनु सिंहा ,तोरण साहू ,योगेश साहू ,ओम प्रकाश साहू ,मन्नू पटेल ,मनोज पटेल ,पवन फरिकार ,नारायण साहू ,हरेंद्र साहू , जागेश्वर सिन्हा, दिलीप निर्मलकर, रोशन यादव, टिकेंद्र साहू, लालजी साहू , गिरधर साहू , धनेन्द्र सिन्हा, मनीष सिन्हा, कोमल साहू, चंद्रकांत साहू, दोमेंद्र साहू, मुरली साहू , गिरधारी पटेल उपस्थित रहे।