मातृभाषा दिवस : प्रेस क्लब में असम से पहुंचे छत्तीसगढ़ी भाषी…

रायपुर। विश्व मातृभाषा दिवस के मौके पर रायपुर प्रेस क्लब में संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इस आयोजन में विशेष रूप से बतौर मेहमान असम से 5 छत्तीसगढ़ीभाषी प्रतिनिधि शामिल हुए.

संस्कृति विशेषज्ञ अशोक तिवारी ने कहा महतारी भाषा ही किसी भी भाषा की मूल भाषा है. छत्तीसगढ़ राज्य की मूल और आधार भाषा छत्तीसगढ़ी है. राज्य की आधिकारिक भाषा भी है. बावजूद इसके इसमें पढ़ाई-लिखाई स्कूली स्तर पर न होना दुःखद है.

संगोष्ठी को वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी, बाबूलाल शर्मा, संस्कृति विशेषज्ञ राकेश तिवारी, शिक्षक डॉ. नरसिंग यादव, गार्गी पाण्डेय, डॉ. प्रीति सतपथी, अंशुमान शर्मा, समरेंद्र शर्मा, डॉ. वैभव बेमेतरिहा, प्रफुल्ल ठाकुर, तृप्ति सोनी, मिनेश साहू, ईश्वर साहू, ऋतुराज साहू ने भी संबोधित किया.

Related News

Related News