Chhattisgarhi song सम्मान समर्पण कार्यक्रम में सम्मानित हुए क्षेत्र की विभूतियां

Chhattisgarhi song

Chhattisgarhi song छत्तीसगढ़ी गीत अरपा पैरी के धार को सामुहिक रूप से गाया गया

Chhattisgarhi song  चारामा-युवाशक्ति समाज सेवी संस्था चारामा द्वारा नगर के झूलेलाल मंदिर परिसर में सम्मान समर्पण समारोह का आयोजन रखा गया।जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार बन्धुओ के साथ साथ शिक्षकगण,प्रतिष्ठित व्यापारी,क्षेत्र के कलाकार, युवा साथीगण व माताएं उपस्थित हुए !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Chhattisgarhi song  जिसमे सर्वप्रथम माँ भारती की पूजा अर्चना करते हुए सामुहिक रूप से छत्तीसगढ़ी गीत अरपा पैरी के धार को सामुहिक रूप से गाया गया व छत्तीसगढ़ महतारी के जयघोष के साथ अतिथियों का तिलक व बैच लगाकर सम्मान किया गया !

Chhattisgarhi song  संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए संस्था के सेवा प्रकल्पों को सबके समक्ष रखते हुए, विभिन्न सेवा प्रकल्पों को बिंदुवार रखा व संस्था के गतिविधियों पर प्रकाश डाला ,वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में प्राचार्य के के गंजीर, विशिष्ठ अतिथि तरुण देवदास,रूखमणी साहू नगर के प्रतिष्टित व्यापारी मदन जैन, शोभित देवांगन रहे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने संस्था के सेवा प्रकल्पों का सराहना करते हुए कहा कि आज के व्यस्तम जीवन में समाज सेवा के लिए आम जनता के पास समय नही हैं, मगर संस्था के सदस्य निरंतर सेवा दे रहे हैं।

Chhattisgarhi song नगर व आसपास दुर्घनाग्रस्त गौमाताओं का सेवा,जरूरत मन्दो को रक्तदान,पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की दृष्टि से पौधरोपण कार्य,जरूरतमंद परिवार को हर सम्भव मदद व शासन के हर योजना को जनता तक पहुचाने का कार्य कर रहे हैं, यह सेवाभावी कार्य हमारे क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का सूचक है।

युवाशक्ति समाज सेवी संस्था चारामा लगातार निःशुल्क सेवाएं प्रदान करते आ रहा है ,सिर्फ आमलोगों का सहयोग मिल रहा है। जिससे यह कार्य सम्भव हो रहा है।संबोधन के बाद शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू,बोधन साहू,स्वदेश शुक्ला,कमलेश गावड़े,लखन पटेल,मिथलेशकर शर्मा,राजेश कुंती महावीर, उमेश्वरी अवस्थी,भुनेश्वरी साहू,सरिता निर्मलकर एवम नगर के पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एवं लगातार उनके द्वारा समाज हित में काम करने व संस्था को सहयोग और मार्ग दर्शन देने की अपील की।

Chhattisgarhi song
Chhattisgarhi song सम्मान समर्पण कार्यक्रम में सम्मानित हुए क्षेत्र की विभूतियां

Wishing Jyot Kalash रानी मां मंदिर में जलेंगे मनोकामना ज्योति कलश

Chhattisgarhi song कार्यक्रम का संचालन संस्था के संरक्षक विजय राय सर व आभार संस्था के सचिव देवेंद्र सिन्हा ने किया व राष्ट्रगान गाकर सभा का समापन किया गया।इस अवसर पर संस्था के संरक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू,कमलेश गावड़े,सूर्या नेवेन्द्र,लखन पटेल, स्वपन बोस ,देवेंद्र पोया,पंकज सिन्हा, हरिराम साहू, तामेश्वर साहू, फलेश्वर साहू बोधन साहू,स्वदेश शुक्ला मिथलेशकर शर्मा,राजेश कुंती महावीर उमेश्वरी अवस्थी,भुनेश्वरी साहू,सरिता निर्मलकर,टाकेश्वर साहू,बालाराम जैन,गणराज गावड़े,डेरहीन मटियारा,वैशाली इलमकार,अश्वन सोनी, लिकेश धृतलहरे राहुल सहित संस्था के स्वयंसेवक गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU