Chhattisgarhi Olympics छत्तीसगढ़िया ओलंपिक ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को खत्म करने का कुचक्र – रामू नेताम

Chhattisgarhi Olympics

Chhattisgarhi Olympics गांव गांव में राजीव मितान क्लब स्थापित

Chhattisgarhi Olympics दंतेवाड़ा ! प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन दिनों छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के नाम से जनता के पैसे का है भारी बंदरबांट कर रही है गांव गांव में राजीव मितान क्लब स्थापित किए गए हैं जहां राज्य सरकार ऐसे खेलों का आयोजन कर रही है जिसकी खेल जगत में कोई उपयोगिता नहीं है।

Chhattisgarhi Olympics छत्तीसगढ़िया माटी के नाम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता की भावनाओं को केस कर रहे हैं , दरअसल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक केवल कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का एक माध्यम भर है इस आयोजन से प्रदेश की खेल प्रतिभाओं कोई भी लाभ नहीं होने वाला है ।

Chhattisgarhi Olympics कांग्रेस सरकार के छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन पर जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी मंडल महामंत्री रामू नेताम ने करारा हमला करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है ।उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जिन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है उन खेलों का ना तो ओलंपिक में ना ही किसी अन्य खेल प्रतियोगिताओं में उसकी उपयोगिता है इसमें विजई होने वाले खिलाड़ियों को और खेलने वाले खिलाड़ियों को ना तो वर्तमान में नहीं भविष्य में किसी तरह का कोई लाभ होने वाला है।

Chhattisgarhi Olympics मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानबूझकर ग्रामीण खेल प्रतिभाओं की भ्रूण हत्या के लिए इस तरह के आयोजन की योजना बनाई है , इस आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार की मंशा नहीं है, गिल्ली डंडा और भंवरा घुमाने के खेल छोटे बच्चों को खेर अकेले आकर्षित तो कह सकते हैं परंतु किशोर वय बच्चों को यह खेल किसी तरह का लाभ नहीं पहुंचायेंगे ।

अगर सरकार की मंशा ग्रामीण खेल और खेल प्रतिभाओं को उभारने की रहती तो वह इस तरह के खेलों को प्रोत्साहित करते हैं जिनकी देश और वैश्विक पटल में प्रतियोगिताएं आयोजन होती है ।

रामू नेताम ने कहा गुल्ली डंडा ,पिट्ठूल जैसे खेल मनोरंजन के लिए तो हो सकते हैं ,परंतु जब ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के विकास की बात हो तो ऐसे खेल औचित्यहीन हैं ।

इस आयोजन का उद्देश्य केवल भ्रष्टाचार और खेल प्रतिभाओं का भविष्य खराब करना है ।

रामू नेताम जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी मंडल महामंत्री जिला दंतेवाड़ा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU