Chhattisgarhi News today : नक्सलियों के कहर से त्रस्त मिनपा के ग्रामीणों की मददगार बनें के सी /241 बटालियन सीआरपीएफ

Chhattisgarhi News today :

कृष्णा नायक

Chhattisgarhi News today : सीआरपीएफ और ग्रामीणों के बीच बेहतर तालमेल

Chhattisgarhi News today : दोरनापाल। एक अच्छी पहल सुकमा जिले के मिनपा कैम्प थाना चिंतागुफ़ा, क्षेत्र के अन्तर्गत घने जंगलों में अत्यंत संवेदनशील एवम् नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित के०रि०पु० बल का कैम्प है।

also read : Chhattisgarh Mansoon Session 2022 : सिंहदेव के इस्तीफे पर दूसरे दिन भी हंगामा

गांव मिनपा में नक्सलियों द्वारा स्कूल भवन को वर्ष 2003 में तोड़ दिया गया था। तत्पश्चात स्कूल बन्द हो गया तथा वर्ष 2019 में दोबारा स्कूल शुरू हुआ !

जिसमें वर्ष 2019 से अब तक हर वर्ष एक कक्षा बढ़ी एवम् वर्तमान सत्र में चौथी कक्षा तक पढाइ हो रही है । वर्तमान में स्कूल अस्थाई बिल्डिंग अर्थात एक झोपडीनुगा जगह में अत्यंत अभावों में चल रहा है।

गांव के लोग बेहद गरीब हैं एवम् जागरूकता की कमी व अभावों के कारण बच्चों के परिजनों को बच्चों की पढ़ाई के लिए उपयोगी सामान उपलब्ध नहीं करवा पाते हैं ।

ऐसे में गांव के स्कूल के स्थानीय अध्यापक सुशील,के निवेदन पर 241 बटालियन के कमाण्डेट पदमा कुमार ए, के निर्देशन में समन्वयक अधिकारी सी / 241 बस्तरिया बटालियन के सुभाष चन्द मीणा, द्वारा गांव के बच्चों को कॉपी , पेन , पेंसिल , इरेजर , शार्पनर व प्राथमिक कक्षाओं की पढ़ाई में उपयोग विभिन्न प्रकार के चार्ट जैसे- हिन्दी व इंग्लिश गिनती , अंग्रेजी वर्णमाला हिन्दी स्वर , हिन्दी वर्णमाला , फलों के नाम , सब्जियों के नाम आदि के चार्ट अनौपचारिक सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत उपलब्ध करवाये गये ।

उक्त सामानों को पाकर मिनपा गांव के बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुए एवम् उनकी मुस्कुराहट देखते ही बन रही थी। इस दौरान बच्चों व उपस्थित ग्रामीणों को खाने पीने का बन्दोबस्त पभी किया गया । कॉपी , पेन और पेंसिल आदि पढाइ का सामान पाकर बच्चे अति प्रसन्न थे ।

इस खुशी को साथ में संलग्न फोटो और विडियो में देखा जा सकता है ।

सी / .241 बस्तरिया बटालियन सुभाष चन्द मीणा के नेतृत्व में गिनपा में कैम्प खुलने वक्त अर्थात दिनांक 29/12/2020 से ही तैनात है

एवम् इस बटालियन में स्थानीय जवान होने के कारण भाषा कोई बैरियर नहीं होने से गांव वालों से अच्छे संबंधों के लिए जानी जाती है।

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

इस अवसर पर सी / 241 बस्तरिया बटालियन सी आर पी एफ के निरीक्षक अशोक कुमार यादव के साथ सभी जवान भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU