Chhattisgarh Weather Update: मूसलाधार बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी…

नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पिछले 18 घण्टों से लागातार मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से नदी-नाले ऊफान पर हैं और डूब क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से जिला जन जीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने परिस्थितियों को देखते हुए आदेश जारी कर जिले के सभी स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश किया घोषित कर दिया है.बता दें, मौसम विभाग ने आज 9 सितम्बर को मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी व बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है एवं 9 एवं 10 सितम्बर को उत्तरी छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है.मौसम विभाग ने बताया, कि पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर- पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है. अगले दो दिनों में इसके उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए आगे बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव से आज को प्रदेश के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ वज्रपात व भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

Related News