Chhattisgarh Up Chunav: BJP ने जारी की स्टार प्रचारक की सूची, उधर कांग्रेस का प्रत्याशी का इंतजार…

Naxal movement :

Chhattisgarh Up Chunav: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से मैदान में उतर आई है. एक तरफ बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने अब तक यहां प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. बीजेपी ने सीएम विष्णुदेव साय समेत कई मंत्रियों और विधायकों को भी स्टार प्रचारक बनाया है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी के नामांकन की तारीख भी तय हो गई है. वह 25 अक्टूबर को अपना नामांकन जमा करेंगे. हालांकि माना जा रहा है कि कांग्रेस आज अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है.

रायपुर दक्षिण में बीजेपी का प्रचार तेज 

रायपुर दक्षिण में बीजेपी ने प्रचार तेज कर दिया है. रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से मैदान में उतर गई है, बैठकों का दौर भी लगातार जारी है. यहां से बीजेपी विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. बीजेपी ने रायपुर दक्षिण विधान सभा उपचुनाव के लिये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कैबिनेट मंत्री, कई बीजेपी विधायक, पूर्व विधायकों को भी स्टार प्रचारकों में शामिल किया है, इसके अलावा बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल हैं. बीजेपी ने कुल 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है.

fallback

बीजेपी के स्टार प्रचारक 

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
  • किरण देव सिंह, प्रदेश अध्यक्ष
  • नितिन नवीन, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी
  • रमेश बैंस, सीनियर बीजेपी नेता
  • तोखन साहू, केंद्रीय मंत्री
  • बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद
  • अरुण साव, उपमुख्यमंत्री
  • विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री
  • सरोज पांडे
  • लता उसेंडी
  • अजय जामवाल
  • पवन साय
  • रामविचार नेताम

कांग्रेस के प्रत्याशी का इंतजार 

कांग्रेस ने अब तक रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. यहां से आशीष शर्मा और प्रमोद दुबे प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. बताया जा रहा था कि कांग्रेस सोमवार को ही अपने प्रत्याशी का ऐलान कर देगी. लेकिन यह इंतजार अब मंगलवार तक बढ़ गया है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी 25 अक्टूबर को अपना नामांकन जमा करेंगे. उनके साथ सीएम साय समेत कई सीनियर नेता मौजूद रहेंगे.

 

Related News