Chhattisgarh : इस वर्ष भी अयोध्या से तीज मनाने अपने मायके चंदखुरी आएंगी माता कौशल्या देखिये VIDEO
Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में महिलाओं के प्रमुख पर्व तीजा मनाने इस साल भी भगवान राम की मां माता अपने मायका कौशल्या छत्तीसगढ़ के चंदखुरी आयेंगी और यहां रहकर तीजा पर्व मनाएगी. नगर के बहुआयामी संस्था चित्रोत्पला लोक कला परिषद द्वारा यह आयोजन पिछले साल उसके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगो के उत्साह को देखते हुए, इस वर्ष दूसरी बार किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम की परिकल्पना एवं संयोजक लोक कलाकार राकेश तिवारी हैं । तिवारी ने आगे बताया कि इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार डाक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर और हेमलाल पटेल 15 अगस्त को माता कौशल्या को तीज पर्व पर लाने अयोध्या रवाना होंगे !
वहां से वे लोग वहाँ की पवित्र मिट्टी लेकर आएंगे जिससे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मूर्तिकार पीलू साहू द्वारा माता कौशल्या की मूर्ति तैयार की जाएगी ।मूर्ति में माता कौशल्या के साथ भगवान श्री राम भी बाल रूप में विराजमान होंगे .
दिनांक 3 सितंबर से 7 सितंबर को यह गरिमामय आयोजन ग्राम चंदखूरी जिसे हम सब माता कौशल्या की मायके के रूप में जानते है वहां प्रसिद्ध पंडवानी कलाकार श्रीमती प्रभा यादव के घर में किया जाएगा ।
इस संबंध में आज एक बैठक संस्कृति विद अशोक तिवारी जी के मार्गदर्शन में किया गया जिसमे निम्नानुसार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई.
दिनांक 15 अगस्त=लेवाल अयोध्या के लिए रवाना होंगे.
दिनांक 16 अगस्त =लेवाल अयोध्या पहुंचेंगे.

दिनांक 17 =अगस्त अयोध्या के राजा दशरथ से अनुमति प्राप्त कर पवित्र मिट्टी ग्रहण करेंगे
दिनांक 18= अगस्त मिट्टी लेकर रायपुर पहुंचेंगे तथा लेवालों का स्वागत सत्कार किया जाएगा.
दिनांक 19 अगस्त =पवित्र मिट्टी को प्रसिद्ध मूर्तिकार पीलू साहू जी को माता कौशल्या के मूर्ति निर्माण हेतु सौपना.
दिनांक 2 =सितंबर को मूर्ति को बाजागाजा के साथ श्रीमती प्रभा यादव के घर चंदखुरी लेकर जाना
दिनांक 3 सितंबर =मूर्ति की स्थापना, पूजा पाठ तथा आरती और ठहरी खुरमी का विशेष भोग.
दिनांक 4 सितंबर =भांजा श्रीराम को खेलने के लिए नांदिया बैला देना और माता कौशल्या के मूर्ति के समक्ष नांदिया बैला चलाना और जांता पीसने का बच्चों द्वारा प्रदर्शन.
Chhattisgarh : दिनांक 5 सितंबर 24=ग्रामीण महिलाओं द्वारा माता कौशल्या को करू भात खिलाना.

दिनांक 6 सितंबर 24=माता कौशल्या के समक्ष उपवास में भजन, कीर्तन पंडवानी और भरथरी का प्रदर्शन कर मन बहलाना.
दिनांक 7 सितंबर 24=माता कौशल्या को लुगरा भेंट और तिझारिन महिलाओं के साथ बासी खवाना. शाम को माता की विदाई
Chhattisgarh : आज के बैठक में डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर ,हेमलाल पटेल,डाक्टर सुरेश शर्मा,उमेश साहू सविता तिवारी, सुरेश ठाकुर,संत फरिकार,लोकेश साहू नरेंद्र यादव ,मनीष लदेर,मोहन साहू ,नीतीश यादव, रत्ना ठाकुर,सुदामा शर्मा, ननकी ठाकुर आदि उपस्थित थे !