Chhattisgarh : छत्तसीगढ़ सर्व आदिवासी समाज के निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गए थानसिंग

Chhattisgarh :

Chhattisgarh :  छत्तसीगढ़ सर्व आदिवासी समाज के निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गए थानसिंग

Chhattisgarh :  खल्लारी ! छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल सोरी के निर्देशानुसार महासमुंद जिला की प्रबंधकारिणी समिति के निर्वाचन सामाजिक समरसता के साथ पिथौरा स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में सम्पन्न हुआ। जिसमे थानसिंग दीवान छत्तसीगढ़ सर्व आदिवासी समाज के निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गए हैं।

 

उनकी नियुक्ति पर छत्तसीगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने हर्ष वक्त करते हुये उन्हें बधाई प्रेषित किये हैं। नियुक्ति पश्चात समाज के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने कहा कि आदिवासी समाज की एकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य व सभी के साथ सामंजस्य बिठाकर कार्य करेंगे, ताकि समाज में शैक्षणिक, आर्थिक सामाजिक, व्यवसायिक क्षेत्र में जागरूकता लाया जा सके।

Related News

Chhattisgarh : इस दौरान जहां प्रमुख रूप से पूर्व आइएएस अधिकारी बीपी एस नेताम, संयोजक व प्रांतीय महासचिव मनीराम ठाकुर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष फूलसिंह नेताम, सह संयोजक, प्रांतीय उपाध्यक्ष व अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य गणेश ध्रुव, खल्लारी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रीतम सिंह दीवान सह संयोजक व युवा प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष कुंदन सिंह ठाकुर बैठक में उपस्थित रहे।

वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी व प्रदेश महासचिव मनीराम ठाकुर ने पंजीकृत संस्था छग सर्व आदिवासी समाज के निर्वाचन की प्रकिया को विस्तार पूर्वक बताये। ततपश्चात जिला प्रबंधकारिणी समिति का सर्वसम्मति से सभी पदों का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिसमें कार्यकारी जिला अध्यक्ष राधेश्याम ध्रुव, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डिम्पल ध्रुव (डाली), युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कृष्णा ध्रुव सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए हैं। जबकि पिथौरा जनपद पंचायत के अध्यक्ष सत्यभामा नाग जिला उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जिला उपाध्यक्ष द्वय राजू खड़िया व गणेश ध्रुव, सचिव विनोद दीवान, कोषाध्यक्ष सहदेव ध्रुव, सहसचिव अमृत लाल बरिहा, भोजराज ठाकुर, युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष दिनेश कालसा निर्वाचित हुए हैं।

 

360 Mahayatra : इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा कांवड़ियों की 360 महायात्रा, कवरियों ने किया सीतापुर विधानसभा में प्रवेश, हो रहा है जगह जगह भव्य स्वागत, आइये देखे VIDEO

 

Chhattisgarh : वहीं संरक्षक पूर्व विधायक प्रीतम दीवान, मदन ध्रुव, भगवानी बरिहा, खिलावन ध्रुव व सलाहकार में मनराखन ठाकुर व रनसाय ठाकुर को बनाये गए हैं। इनके आलावा कार्यकारिणी सदस्य में जगतराम मांझी, अनूप राम ध्रुव, राजकुमार नेताम, रतिराम कमार, नागेंद्र ध्रुव, श्यामकुमार छेदाइहा आदि सामाजिकजन हैं। वहीं इसके आलावा शेष पदों की नियुक्ति जिला प्रबंधकारिणी समिति आगामी बैठक में करेगी।

Related News