रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-2026) की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा प्रदेश के 20 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में एक फरवरी को आयोजित होगी।
मण्डल के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर से 9 दिसंबर तक भरे जाएंगे। 9 दिसंबर को शाम 6 बजे तक त्रुटि सुधार का अवसर उपलब्ध रहेगा।
पहली पाली में प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) के लिए सुबह 9:30 से 12:15 बजे तक और दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के लिए दोपहर 3:00 से शाम 5:45 बजे तक परीक्षा होगी।