राजकुमार मल
भाटापारा। 26वीं मिनी एवं यूथ टेनिसव्हालीबॉल नेशनल चैपियनशिप का आयोजन 2 मई से 4 मई तक गोपाबंधु स्टेडियम पारादीप (ओडि़सा) में आयोजित हो रही है जिसमें छत्तीसगढ़ की यूथ बालक बालिका की टीम भी भाग ले रही है ।
टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव शरद पंसारी ने बताया की छत्तीसगढ़ टीम का चयन विगत दिनों किया गया था जिसमें खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है साथ ही टीम रवाना होने के पहले सात दिवसीय फ्री नेशनल कोचिंग कैंप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेंगा के खेल मैदान पर आयोजित किया गया था जिसमें खिलाडिय़ों को खेल की बारीकियां एवं तकनीकी रूप से तैयार किया गया ।
टीम रवाना होने के पूर्व बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के कलेक्टर दीपक सोनी एवं अपर कलेक्टर दीप्ति गौते एवं वरिष्ठ खेल अधिकारी प्रीति बंछोर बिजोरा ने अच्छे खेल के प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ की बालक टीम में अमन यादव, मनीष पाल, उज्जवल सिंह, खुशहाल देवांगन, सुजीत शर्मा एवं सुजल देवांगन है । बालिका टीम में राजकुमारी भारती, तनीषा साहू, गायत्री साहू, नीलम गजेंद्र एवं भूमिका देवांगन टीम में शामिल है टीम के मुख्य कोच सुमन शाहा है । खिलाडिय़ों के चयन पर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य महेश शर्मा, राजकुमार मल, आलोक गुप्ता, उमेश सिंग ठाकुर, डॉ विकास आडिल, सुनील यदु, अविचल पाण्डेय, महेश्वरी पंसारी, निर्मल जांगढ़े, अनिष बघेल, सनप्रित सिंग, फिरोज टंडन, सोनचंद ध्रुव, चित्ररेखा, स्वाति, पंकज साहू प्रदीप कर्ष एवं पालक गण ने हर्ष व्यक्त किया ।