Chhattisgarh Teachers Association 12 हजार सहायक शिक्षकों व 16 हजार शिक्षकों को मिलेगी पदोन्नति

Chhattisgarh Teachers Association

Chhattisgarh Teachers Association शिक्षक पद पर पदोन्नति हेतु नई वरिष्ठता सूची से हो पदोन्नति

Chhattisgarh Teachers Association नारायणपुर !  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन नारायणपुर के जिलाध्यक्ष अजय तिवारी ने शिक्षक पद पर पदोन्नति हेतु जनवरी 2023 की स्थिति में नई वरिष्ठता सूची बनाने की मांग की है, उन्होंने कहा है कि पूर्व में अप्रैल 2022 की स्थिति में सहायक शिक्षको की वरिष्ठता सूची जारी की गई है, जिसमे सैकड़ो शिक्षको की पदोन्नति हो चुकी है, ऐसे में पूरे प्रदेश में व्याख्याता, शिक्षक, प्रधान पाठक मिडिल, प्रायमरी की पद गणना जनवरी 2023 की स्थिति में किया जाकर नवीन वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर शीघ्र पदोन्नति किया जावे।

डीपीआई को भी चाहिए कि विभिन्न विषय के व्याख्याता पद पर पदोन्नति हेतु रिक्त पद जारी किया जावे तथा पहले व्याख्याता के पद पर पदोन्नति हो, जिससे सहायक शिक्षको को शिक्षक के ज्यादा पद पर पदोन्नति दिया जा सके।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय तिवारी, प्रदेश संयोजक उमेश रावत, गणेश सिंग, जिला उपाध्यक्ष रोहित सहारे, जिला सचिव निर्भय साहु, श्यामसलोने शुक्ला, मानिकराम चिराम,हेमन्त बाम्बोडे, संतोष पात्र,ब्लॉक अध्यक्ष ओरछा, ने कहा है कि सहायक शिक्षक की वरिष्ठता सूची से हजारो सहायक शिक्षको की पदोन्नति प्रधान पाठक पद पर हो चुकी है, आगे शिक्षक पद पर पदोन्नति हेतु 1 जनवरी 2023 से सहायक शिक्षको की नई वरिष्ठता सूची बनाकर पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण किया जावे।

Chhattisgarh Teachers Association छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा पदोन्नति के सम्बंध में शासन व डीपीआई को कई सुझाव भी दिया गया है, चूंकि उच्च न्यायालय से सभी याचिका को निराकृत किया गया है अतः एसोसिएशन के सुझाव व मांग पर उचित निर्देश जारी कर सम्पूर्ण पदों पर एकरूपता से शीघ्र पदोन्नति किया जावे।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, आयुक्त लोकशिक्षण संचालनालय से व्याख्याता पद पर जल्द पहले पदोन्नति करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के थीम पर छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 में एल बी संवर्ग के लिए पदोन्नति में ( 5 वर्ष को शिथिल करते हुए 3 वर्ष ) वन टाइम रिलेक्सेशन देने का संशोधित राजपत्र 31 दिसंबर 2021 को जारी किया गया है, जिसे माननीय उच्च न्यायालय ने वन टाइम रिलेक्सेशन के निर्णय को सही ठहराया है।

पदोन्नति हेतु पहले व्याख्याता, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, उच्च वर्ग शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर क्रमशः पदोन्नति किये जाने से रिक्त पद की संख्या बढ़ेगी, जिससे अधिक से अधिक एल बी संवर्ग के शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ प्राप्त हो पाएगा।

Chhattisgarh Teachers Association वर्तमान में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के 22 हजार पद में 18 हजार पदों पर पदोन्नति हो चुकी है। प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के प्रतीक्षा सूची सहित 4 हजार पद, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के 06 हजार, व्याख्याता के 10 हजार, शिक्षक के 08 हजार पद सहित कुल 28 हजार पद पदोन्नति हेतु रिक्त है, अतः शिक्षा विभाग द्वारा एसोसिएशन के पत्र अनुसार अद्यतन वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर तय समय सीमा में पदोन्नति आदेश जारी किया जावे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU