Chhattisgarh State Pride Day : छत्तीसगढ़ सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया छत्तीसगढ राज्य गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन

Chhattisgarh State Pride Day :

Chhattisgarh State Pride Day छत्तीसगढ़ सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया छत्तीसगढ राज्य गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन

Chhattisgarh State Pride Day धमतरी। छत्तीसगढ़ सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश में छत्तीसगढ राज्य गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में नगरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सांकरा के भीमादेव गौठान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अभिभाषण का वर्चुअल प्रसारण टीवी के माध्यम से किया गया, जिसमें सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी धु्रव के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं।

Chhattisgarh State Pride Day वर्चुअल प्रसारण में ही मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे के द्वारा प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में संचालित होने वाली महत्वाकांक्षी योजनाआें के माध्यम से आमजनता के विकास में योगदान का जिक्र किया गया। उद्बोधन के उपरांत सिहावा विधायक ने प्रदेश शासन की योजनाओं की आमजनता तक जमीनी स्तर पर पहुंच किस प्रकार सुनिश्चित हो रही है, इसकी जानकारी दी।

Chhattisgarh State Pride Day साथ ही शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में उन्होंने बताया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, रूद्रप्रताप नाग, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सुश्री गीता रायस्त, एल.एन. पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्थानीय सरपंच शशि धु्रव सहित गौठान समिति के सदस्य व ग्रामीणजन काफी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU