Chhattisgarh State Joint Teachers Union : छत्तीसगढ़ अधिकारी /कर्मचारियों फेडरेशन जशपुर के जिला संयोजक बने संतोष टांडे

Chhattisgarh State Joint Teachers Union :

दिपेश रोहिला

Chhattisgarh State Joint Teachers Union : छत्तीसगढ़ अधिकारी /कर्मचारियों फेडरेशन जशपुर के जिला संयोजक बने संतोष टांडे

 

Chhattisgarh State Joint Teachers Union : जशपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जशपुर जिलाध्यक्ष संतोष टांडे को जिला के अधिकारी /कर्मचारियों के हितवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी – अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा द्वारा संतोष टांडे को जिला संयोजक बनाए जाने पर फेडरेशन से संबद्ध विभिन्न कर्मचारी और अधिकारीयों संगठनों द्वारा बधाई दी गई है।

जिसमे फेडरेशन के महासचिव राजेश अम्बस्ट, शासकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव प्रसाद,पशु चिकित्सा क्षेत्रधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष के के पटेल, तृतीय वर्ग शासकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोहन राम भगत, स्वास्थ्य संयोजक संघ के जिलाध्यक्ष संघ के सुभाष शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पी आर अजय, लोक अभियंता संघ पाल सर, न्यायालयिन्न कर्मचारी संघ के साहू जी,

महिला एवं बाल विकास संघ के पुष्पलता सिंह,फेडरेशन के तहसील संयोजक पत्थलगांव भीमसेन स्वर्णकार,दुलदुला संयोजक नेहरू सोनी,कुनकुरी संयोजक अरविन्द मिश्रा,बगीचा संयोजक बालदेव ग्वाला, फरसाबहार संयोजक अविनाश शर्मा, शिक्षक संघ अध्यक्ष जुनश एक्का,क्रांतिकारी शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेश बंजारे, सहित अन्य ने बधाई के साथ साथ हर्ष व्यक्त किया है।

 

इस मौके पर संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर ने बताया कि जशपुर जिला के कर्मचारी अधिकारियों के विभिन्न मांगों समस्याओं के लिए अब संतोष टांडे अपने गृह जिला में पहले से अधिक सक्रिय होकर कार्य करेंगे उन्होंने कहा संतोष टांडे एक अनुभवी कुशल संगठक और कर्मचारी नेता हैं ,

CG News : प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ सिस्टम, मौसम विभाग का अलर्ट, आज और कल भारी बारिश की चेतावनी…

Chhattisgarh State Joint Teachers Union : ज्ञात हो कि अभी शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण और नया सेटअप लागू करने की शासन की तैयारी से बहुत शिक्षक आतिशेष होने वाले हैं कई स्कूल बंद हो जाएंगे , शिक्षा के गुणवता पर भी इसका असर पड़ेगा क्योंकि 2008 और 2014 के सेटअप की तुलना में वर्तमान सेटअप में शिक्षकों की संख्या घट जाएगी जिसका कड़ा विरोध किया जायेगा।