Chhattisgarh State Cricket Association : क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन, भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम भी भाग ले रही है

Chhattisgarh State Cricket Association :

रमेश गुप्ता

 

Chhattisgarh State Cricket Association : क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन, भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम भी भाग ले रही है

 

Chhattisgarh State Cricket Association : दुर्ग !   छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।


छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा सत्र 2024-25 के लिए अंडर-14 एवं सत्र 2025-26 के लिए अंडर-16, 19, 23 एवं सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम भी भाग ले रही है।


प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, सिविक सेंटर, भिलाई में टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा आयोजित की गयी है। अंडर-14 (बालक) के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन चार अगस्त को, अंडर-16 (बालक) के लिए चयन स्पर्धा 11 अगस्त को, अंडर-19 (बालक) के लिए चयन स्पर्धा 18 अगस्त को, अंडर-23 (बालक) तथा सीनियर वर्ग के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन 25 अगस्त को किया जाएगा।


Chhattisgarh State Cricket Association : भिलाई परिधि के युवा (बालक) खिलाड़ी, अंडर-14 के लिए जिनका जन्म एक सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012, अंडर-16 के लिए जिनका जन्म एक सितंबर 2009 से 31 अगस्त 2011 के बीच हुआ हो, अंडर-19 के लिए जिनका जन्म एक सितंबर 2006 के बाद हो तथा अंडर-19 के लिए जिनका जन्म एक सितंबर 2002 से 31 अगस्त 2006 के बीच हुआ हो वही चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।


प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ियों को अपने साथ निम्न दस्तावेजों की मूल एवं प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक है-विगत छः वर्षों की अंकसूची (स्कूल की), डिजिटल या मैनुअल जन्म प्रमाण पत्र, पीवीसी आधार कार्ड (वतर्तमान का फोटो सहित) तथा नवीनतम दो पासपोर्ट साइज फोटो।

 

Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक में तीरंदाज दीपिका कुमारी ने रिकर्व 1/16 एलिमिनेशन राउंड के लिए क्वालीफाई किया


Chhattisgarh State Cricket Association : अतः संयंत्रकर्मियों के बच्चे तथा भिलाई परिधीय क्षेत्र के प्रतिभागी जो इस चयन स्पर्धा में भाग लेना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथियों पर बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, सिविक सेंटर, भिलाई में आवश्यक दस्तावेजों के साथ निम्न चयनकर्ताओं वी मोहनदास (मो.न- 9407985888), के राजगोपालन (मो.न- 9131433662) तथा देवेश बनर्जी (मो.न- 9407984944) के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। चयन स्पर्धा का आयोजन प्रातः नौ बजे से किया जाएगा। इस चयन स्पर्धा के प्रभारी उप प्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) श्री अभिजीत भौमिक होंगे।