Chhattisgarh : स्कूल सफाई कर्मचारीयो को चपरासी, भृत्य के पदों पर समायोजित करने की है मांग
Chhattisgarh : बिलासपुर ! छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पिछले 14 वर्षों से 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत हैं । बिलासपुर जिले मे लगभग 1400 सौ स्कूल में सफाई कर्मचारी कार्यरत है। जो कि कई स्कूल सुबह 8:00 बजे से लगते है व कई स्कूल सुबह 10:00 बजे लगती है और कई स्कूल। दोपहर 12:00 बजे लगती है।
अलग-अलग पालियों में स्कूल लगने के कारण सफ़ाई कर्मचारी अपनी आय के लिए अन्य जगह काम करने नहीं जा पाते हैं। जिसके कारण एक दिन की मजदूरी दर से वंचित हो जाते हैं। स्कूलों में काम के एवज में 2958 रुपए प्रतिमाह मानदेय भुगतान किया जाता है।
जो की इस महंगाई भरे दौर में इतने कम रुपए में परिवार का भरण पोषण नहीं कर पाते हैं। कर्ज के सहारे जीवन व्यतीत करना पड़ता है। हमारा काम स्कूलों में नाम मात्र के लिए 02 घंटे निर्धारित है। परंतु हमें स्कूलों में 02 घंटे से अधिक काम करना पड़ता है। जैसे की- साफ सफाई के अलावा पेड़ पौधों की रेख देख करना, पानी डालना, बच्चों और शिक्षर्का के लिए पानी उपलब्ध कराना, घंटी बजाना, और छुट्टी होने के बाद खिड़की, दरवाजा बंद कर ताला लगाना आदि काम करना पड़ता है।
Related News
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को सकार करने के लिए तन-मन से निष्ठा पूर्वक काम को कर रहे हैं।
अतः निवेदन है कि स्कूल सफाई कर्मचारीयों को चपरासी, भृत्य (चतुर्थ श्रेणी) के पदो में समायोजित करने की महान कृपा करें।
समस्था निम्नानुसार है
(1) स्कूलों में हमें 14 वर्ष सफाई कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी के पद में कार्य करते हो चुके हैं कार्य अनुभव के आधार पर हमें चपरासी भृत्त के पद पर समायोजित किया जाए ।
(2) अगर स्कूलों में चपरासी भृत्य चतुर्थ श्रेणी के पदो के भतीं लिए जाने के संबंध में जो गाइड लाइन दिया हुआ है हमारा जो काम है उसे चपरासी भृत्य चतुर्थ श्रेणी के
कर्मचारी करेंगे। ऐसी स्थिति में स्कूलों में सफाई कर्मचारीयों का कोई काम नहीं रह जाएग ।
हमें नौकरी से निकाल दिया जाएगा हम बेरोजगार हो जाएंगे और 14 वर्ष स्कूलों में काम करने के पश्चात आज हमारी उम्र 40 से 50 वर्ष होने जा रही है ऐसी स्थिति में हमें कही भी नौकरी नहीं मिलेगी हम बेरोजगार हो जाएंगे हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो जाएगी हमारे परिवार और बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा ।
(3) बीजेपी सरकार के घोषणा के अनुसार हमारे वेतन में 50% की वृद्धि की जाएगी जो की वर्तमान में लगभग 3500 प्रति माह मिल रहा हैं 50% बढ़ोतरी किए जाने पर 7000 हो जाएंगा। अगर हमे भृत्य के पदो पर समायोजित करते हैं तो प्रत्येक व्यक्ति
8000 प्रति माह के दर से अतिरिक्त भार आएगा । अगर भृत्य चतुर्थ श्रेणी के पदो के लिए सीधी भर्ती की जाती है तो प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से लगभग 15000 रुपए प्रति महीने का वेतन भार बढ़ेगा ।
Chhattisgarh Employees Officers Federation : कर्मचारियों की एक दिवसीय हड़ताल 27 को, सफल बनाने अपील
Chhattisgarh : इसरा स्पष्ट है कि अगर स्कूल सफाई कर्मचारीयों को चपरासी भृत्य चतुर्थ श्रेणी के पदो पर समायोजित करने पर सरकार को वित्तीय भार कम आएगा ।