Chhattisgarh Rajyotsava : 1-3 नवम्बर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव

Chhattisgarh Rajyotsava : 1-3 नवम्बर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव

Chhattisgarh Rajyotsava : 1-3 नवम्बर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव

राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजन

मुख्य मंच, विभिन्न विभागों के मंडप, स्टालों, प्रवेश द्वारों का निर्माण अंतिम चरण में

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने देश-विदेश से आ रहे हैं मेहमान

रायपुर, 31 अक्टूबर 2022

राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजन

Chhattisgarh Rajyotsava : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का साइंस कॉलेज मैदान एक बार फिर से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव के लिए तैयार हो रहा है।

Also read  :CG State Finance Commission : राज्य वित्त आयोग ने किया वेब पोर्टल एवं मोबाईल एप्प लॉंच

Chhattisgarh Rajyotsava : 01 से 03 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव के लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। यहां मुख्य मंच पर राज्योत्सव और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के कार्यक्रम होंगे।

वहीं साइंस कॉलेज मैदान में विभिन्न शासकीय विभागों के स्टॉल और व्यावसायिक स्टॉल लगेंगे तो दूसरी ओर फूड जोन भी बनाया जा रहा है। स्टॉल निर्माण की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से कलाकार पहुंचने लगे हैं।

गौरतलब है कि 1 नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश से पृथक कर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया है। राज्य गठन को 22 वर्ष पूर्ण होने को है। प्रति वर्ष की तरह इस बार भी भव्य स्तर पर राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों समेत नौ देशों

Also read  :https://jandhara24.com/news/123081/virat-kohli-expressed-his-displeasure-against-the-fans-saying-such-interference-in-privacy-is-not-right-at-all/

मोजांबिक, मंगोलिया, टोंगो, रशिया, इंडोनेशिया, मालदीव, सर्बिया, न्यूजीलैंड और इजिप्ट के 1500 जनजातीय कलाकार शामिल होंगे, जहां छत्तीसगढ़ सहित देश-विदेश की विभिन्न जनजातियों की विविधतापूर्ण संस्कृति, परंपरा और लोककला देखने को मिलेगी।

 देश-विदेश से आ रहे हैं मेहमान
राज्योत्सव के मौके पर साइंस कॉलेज मैदान में विकास प्रदर्शनी भी लगायी जा रही है। विकास प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ की विकास गाथा की झांकी के साथ ही पिछले पौने चार वर्षों में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए लागू योजनाओं और किए गए कार्यों की झलक देखने को मिलेगी।

Chhattisgarh Rajyotsava : 1-3 नवम्बर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव
Chhattisgarh Rajyotsava : 1-3 नवम्बर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव

इस दौरान राज्य शासन के 21 विभागों के स्टॉल, शिल्पग्राम में 40 स्टॉल, फूड जोन में 24 स्टॉल, थीम हैंगर में विभिन्न उद्योगों और सार्वजनिक उपक्रमों के स्टॉल, 40 व्यावसायिक स्टॉल बनाए जा रहे हैं। शिल्पग्राम और फूड जोन भी उनके आकर्षण का केंद्र होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU