Chhattisgarh Rajyotsava : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022 के अवसर पर जिला पुलिस राजनांदगांव द्वारा लगाया गया स्टॉल/प्रदर्शनी।

Chhattisgarh Rajyotsava : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022 के अवसर पर जिला पुलिस राजनांदगांव द्वारा लगाया गया स्टॉल/प्रदर्शनी।

रिपोर्टर ,,, के एस ठाकुर राजनांदगांव
स्थान ,,,,,राजनांदगांव

राजनांदगांव ,,,,,पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव 2022 के अवसर पर पुलिस की आधुनिक उपकरण, आधुनिक वाहन, आधुनिक हथियार एवं राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियानों को प्रदर्शित करते हुये स्टॉल/प्रदर्शनी लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Also read  :Chhattisgarh Rajyotsava : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022 के अवसर पर जिला पुलिस राजनांदगांव द्वारा लगाया गया स्टॉल/प्रदर्शनी।

जिसके तहत जिला पुलिस राजनांदगांव द्वारा (01) एडवांस लाईफ एम्बुलेंस, (02) बूलेट-प्रुफ रक्षक, (03) एडवांस बूलेट-प्रुफ वाहन, (04) अत्याधुनिक आर्म्स-एम्युनेशन, (05) गोला-बारूद, (06) बी0डी0एस0 उपकरणों की प्रदर्शनी लगायी गई।

Also read  :https://jandhara24.com/news/123348/in-the-rajyotsav-the-collector-sang-jai-ho-chhattisgarh-maiya-on-the-tune-of-a-banded-guitar/

पुलिस द्वारा जिले में चलाये जा रहे अभियानों के तहत लोगो को जागरूक किया जा रहा है। (01) अब आप भी है ट्रेफिक रक्षक, (02) यातायात के नियमों का पालन करने, (03) अभिव्यक्ति एप, (04) चलित थाना, (05) अभियान निजात, (06) हमर बेटी हमर मान, (07) हमर सियान, (08) स्कूल कॉलेजों में बालिकाओं को कानून की जानकारी दी जा रही है।

राजनांदगांव पुलिस की उपलब्धियों एवं विभिन्न कार्यक्रमो की भी जानकारी इस प्रदर्शनी में लोगों को दिया जा रहा है। जिसमें मुख्य आकर्षण (01) तिरंगा यात्रा में गोल्ड बुक में राजनांदगांव पुलिस का नाम दर्ज हुआ है।

(02) ‘‘राह अभियान के तहत’’ लगभग 400 युवाओं को पुलिस, अर्धसैनिक बल एवं सेना में भर्ती के लिए फिजीकल प्रशिक्षण दिया गया। (03) बच्चों को राष्ट्रीया/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर व्हालीबॉल खेलने हेतु प्रशिक्षण दिये जाने के संबंध में लोगों तक सरल व सुगम तरीके से जानकारी पहुचाने हेतु राज्योत्सव 2022 के कार्यक्रम में पुलिस स्टाल लगाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU