मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बालोद दौरे से लौटने के बाद बताया कि रजत जयंती वर्ष के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्योत्सव इस बार विशेष रूप से मनाया जाएगा। राज्योत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके साथ ही नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का भी उद्घाटन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश स्तर पर राज्योत्सव 5 दिन चलेगा, जबकि जिला स्तर पर यह 3 दिन तक आयोजित होगा। उन्होंने यह भी बताया कि राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनियां और विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर सीएम साय ने बाघिन बिजली के गुजरात भेजे जाने के फैसले पर भी बात की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कमेटी की अनुमति मिलने के बाद बाघिन का बेहतर उपचार गुजरात में कराया जा रहा है।
सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 में से 18 घंटे काम करते हैं और देश के मान और सम्मान को बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
राज्योत्सव के आयोजन को लेकर प्रशासन सभी तैयारियों में जुटा हुआ है, और मुख्यमंत्री ने जनता से कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया।