Chhattisgarh : दरचुरा स्थित देवरीडीह जलाशय फुटा हजारों एकड़ की फसल को क्षति जलाशय के रखरखाव पर उठ सकता है बड़ा सवाल।
Chhattisgarh : बलौदाबाजार ! प्रदेश सहित जिले में हो रही लगातार बारिश ने अब तांडव मचाना प्रारंभ कर दिया है जहाँ नदी नाले ऊफान पर है वही बड़ी खबर आई है सिमगा विकासखंड के ग्राम दरचुरा के पास देवरीडीह जलाशय में अत्यधिक दबाव से जलाशय का एक छोर फुट गया और पानी सड़क मार्ग से खेतों में बहने लग गया है वहीं जलाशय फुटने की सूचना पर प्रशासन व पुलिस दोनों मौके पर पहुँच स्थिति को नियंत्रित करते हुए लोगों को सतर्क रहने कहा है। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त जलाशय पचास एकड़ में बना हुआ है और इससे आसपास के गाँव में सिचाई होती है साथ ही यहाँ से भाटापारा केनाल में पानी जाता है। उक्त घटना के बाद मौके पर तहसीलदार नीलमणि दुबे, सिमगा थाना प्रभारी योगिता खापर्डे सहित अधिकारी मौके पर पहुँच गये हैं।
Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त
Chhattisgarh : सवाल अब यह उठता है कि उक्त जलाशय की मरम्मत कब से नहीं हुई थी और बरसात के पूर्व सिचाई विभाग ने तैयारी क्यों नहीं की थी बताया जा रहा है कि उक्त जलाशय लगभग पचास वर्ष पुराना हो गया है तबस इस पर ध्यान नही दिया गया है। जिसके कारण यह धीरे धीरे कमजोर हो गया और विगत तीन दिनों से लगातार बारिश ने इसे और कमजोर कर दिया जिसकी वजह से यह फुट गया है। फिलहाल देखना यह होगा कि सिचाई विभाग की लापरवाही से जो उस क्षेत्र के किसानों के हजारों एकड़ की फसल खराब हो गई इसका हर्जाना कौन देता है। घटना के बाद सिचाई विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर शासन क्या कार्यवाही करती है ।