Chhattisgarh Public Service Commissioner : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयुक्त बनाये गए सेवानिवृत्त जज इंदर सिंह उबोवेजा, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज भी रह चुके हैं 

Chhattisgarh Public Service Commissioner

Chhattisgarh Public Service Commissioner : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयुक्त बनाये गए सेवानिवृत्त जज इंदर सिंह उबोवेजा, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज भी रह चुके हैं 

Chhattisgarh Public Service Commissioner : सरायपाली :– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज श्री इंदर सिंह उबोवेजा को छत्तीसगढ़ लोक आयोग का प्रमुख लोक आयुक्त नियुक्त किया गया है ।

ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ लोक आयोग में खाली पड़े प्रमुख लोक आयुक्त के पद पर राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है।

विदित हो कि नवनियुक्त लोक आयुक्त का गृह निवास सरायपाली में ही है । बचपन से ही मेघावी रहे श्री उबोवेजा ने वकालत करते हुए सिविल जज बने व विभिन्न न्यायालयों में अपनी सेवाएं देते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज बनने के बाद वहीं से वे सेवानिवृत हुए ।

Halasshti festival : हलसष्ठी पर्व पर माताओं ने अपने संतानों की दीर्घायु और सफलताओं के लिये रखा उपवास 

Chhattisgarh Public Service Commissioner : अनुशासन प्रिय व काफी हँसमुख व शालीनता के प्रतीक  उबोवेजा की छवि एक निष्पक्ष व कठोर निर्णय लेने वाले जजों में माने जाते हैं।
उनके इस नियुक्ति पर नगरवासियों , शुभचिंतकों, परिजनों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं है ।