रामनारायण गौतम
Chhattisgarh Pradesh Congress Committee : चाकूबाजी तो आम बात हो गया है और हद तो तब हो गई जब कवर्धा पुलिस द्वारा मानवता को शर्मशार कर देने वाली सामने आई बर्बरता
Chhattisgarh Pradesh Congress Committee : सक्ती ! छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ बंद के निर्देश पर जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिगंबर चौबे के नेतृत्व में नगर बंद कराया गया जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल ने कहा छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन बढ़ रहे हैं अपराध प्रशांत साहू की पुलिस वालों ने मार मार कर हत्या कर उसे मिर्गी का रूप दिया जबकि युवक के शरीर में अनगिनत चोट के निशान है गृह मंत्री पुलिस प्रशासन को बचाने में लगी है !
इस तरह से हत्या करने वाले पुलिस वालों पर पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए छत्तीसगढ़ में पुलिस वालों ने प्रशांत साहू की हत्या कर साबित कर दिया है कि गृह मंत्री का पुलिस प्रशासन पर नियंत्रण नहीं है गृह मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए दिगम्बर चौबे ने कहा महिलाओं का दिन दहाड़े हत्या प्रदेश में सामुहिक बलत्कार हो रहे हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराते जा रहा है कही आगजनी तो कही लूट पाट तो कही महिलाओं का उत्पीड़न दिनदहाड़े हत्या चाकू बाजी जैसे मामले रोज हो रहे है,चाकूबाजी तो आम बात हो गया है और हद तो तब हो गई जब कवर्धा पुलिस द्वारा मानवता को शर्मशार कर देने वाली बर्बरता सामने आई है जहां खुद प्रदेश के डिप्टी CM गृह मंत्री का निवास स्थान है जब वहां की हलात ऐसी बद से बत्तर है तो पूरा प्रदेश का क्या हाल होगा सधेश्वर गबेल ने कहा जब से भाजपा की सांय कुशासन सरकार ने कदम रखा है पुरे छत्तीसगढ़ में हिंसा और नफ़रत के आग में जल रहा है !
Chhattisgarh Pradesh Congress Committee : हम कांग्रेस प्रदेश वासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है छत्तीसगढ़ के जनता के साथ हो रहे पुलिस प्रताड़ना हत्या लूट जैसे कार्य में प्रशासन का सहयोग नहीं मिलना इसके लिए उन परिवारों के साथ उनकी लड़ाई को लड़ेंगे भाजपा सरकार की मनमानी नही होने देंगे !