Chhattisgarh Pradesh Congress Committee : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में 15 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee :

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष दीपक बैज 15 जुलाई को रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं अन्य वरिष्ठ नेता इस पल के साक्षी बनेंगे।

बस्तर के सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज फिलहाल नई दिल्ली में हैं। उन्होंने शुक्रवार को वहां कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। परसों बैज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणु गोपाल से भी भेंट कर उनके प्रति कृतज्ञता जताई थी। चारों शीर्ष नेताओं से मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त कर दीपक बैज 15 जुलाई को दोपहर 1.45 बजे रायपुर लौटेंगे।

Bollywood celebrities : चन्द्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण के लिए बॉलीवुड हस्तियों ने इसरो वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी

अपरान्ह 3 बजे  बैज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचेंगे, जहां पदभार ग्रहण समारोह होगा। नए अध्यक्ष दीपक बैज निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम से पदभार ग्रहण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, अhभा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं सह छ्ग प्रभारी विजय जांगिड़, भूपेश बघेल सरकार के सभी मंत्री विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रवि घोष ने कांग्रेस के सभी प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों व पदाधिकारियों, निगम, मंडलों के अध्यक्षों व सदस्यों, महापौरों, सभापतियों, एमआईसी मेंबर्स, पार्षदों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के अध्यक्ष- उपाध्यक्षों, पार्षदों, जिला व जनपद पंचायतों के पदाधिकारी – सदस्यों, सरपंचों, कांग्रेस के विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठों, महिला विंग एवं विभागों के पदाधिकारियों को पत्र भेजकर उनसे पदभार ग्रहण समारोह में उपस्थिति की अपील की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU