Chhattisgarh Politics : छत्तीसगढ़ में मंत्री उमेश पटेल एवं कवासी जीते,अमरजीत हारे

Chhattisgarh Politics :

Chhattisgarh Politics : 22160 मतों से जीते मंत्री उमेश पटेल

 

Chhattisgarh Politics रायपुर !   छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा चुनाव जीत गए है,जबकि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत चुनाव हार गए है।


Chhattisgarh Politics उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल अपनी परम्परागत सीट खरसिया पर भाजपा के प्रत्याशी महेश साहू को लगभग 22 हजार मतों से शिकस्त दी। आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपनी परम्परागत सीट कोन्टा से कड़े मुकाबले में लगभग दो हजार मतों से चुनाव जीत गए है।आजादी के बाद पहली बार सीतापुर सीट पर कांग्रेस को पहली बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

Bhatapara Market जनवरी में लुढ़केगा लहसुन, उत्पादक क्षेत्र से आई बेहतर फसल की खबर


Chhattisgarh Politics  सीतापुर सीट पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत चुनाव हार गए है।श्री भगत को भाजपा के नए प्रत्याशी राम कुमार टोप्पों ने शिकस्त दी।विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत सक्ती सीट पर लगातार आगे चल रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU