chhattisgarh police : सिमगा पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध शराब कारोबारी

chhattisgarh police :

chhattisgarh police सिमगा पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध शराब कारोबारी

बलौदाबाजार !  14 हजार रुपये मुल्य की अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार सिमगा पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
सिमगा पुलिस निरीक्षक मंजुलता राठौर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में अवैध शराब बिक्री के लिए रखा है ! मुखबिर सूचना की तस्दीक पश्चात अतिरिक्त सहायक उपनिरीक्षक नरेन्द्र मारकण्डेय के नेतृत्व मे टीम बनाकर आरोपी कलीराम निषाद पिता चैतराम निषाद उम्र 49 साल साकिन तुलसी थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार भाटापारा छ0ग0 को अपने ब्यारा कोठार ग्राम तुलसी मे भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतू रखे पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक मटमैला रंग के बेग में 70 पाव देशी मसाला मदिरा प्रत्येक में 180 ML भरी हुयी है एवं एक सफेद रंग के बिमल गुटखा बैग अंदर 59 पाव देशी मसाला मदिरा कुल 129 पाव देशी मदिरा मसाला जुमला 23.220 बल्क लीटर शराब कीमती 14190 रूपये को समक्ष गवाहों के समक्ष जप्त किया गया ।

Raipur breaking : भूपेश ने नगरीय क्षेत्रों में कई सुविधाओं का और किया इजाफा

आरोपी कलीराम निषाद के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट पाये जाने से विधिवत दिनांक 30/06/2023 को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रकरण गैरजमानतीय होने से चेक लिस्ट तैयार कर आरोपी कलीराम निषाद को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया जहाँ से जेल भेज दिया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक मंजूलता राठौर थाना प्रभारी सिमगा के मार्गदर्शन में सउनि विष्णु टण्डन, सउनि नरेंद्र मारकण्डेय आरक्षक 547 बब्बू साहू, महिला आरक्षक 491 अहिल्या वर्मा द्वारा किया गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU