Chhattisgarh : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक नाबालिग की मौत, आठ अन्य गंभीर रूप से घायल

Chhattisgarh :

Chhattisgarh :  छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक नाबालिग की मौत

Chhattisgarh :  जांजगीर-चांपा !  छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक नाबालिग की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि 22 लोग पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे। उनका एक ग्रुप पेड़ के नीचे बैठा था तभी अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से 11 वर्षीय चंद्रहास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य आठ लोग झुलस गए।


जांजगीर के सकुली गांव में यह बिजली रविवार को दोपहर में उस समय गिरी जब बच्चे सहित 22 लोग तालाब के पास पिकनिक मना रहे थे।


जांजगीर चांपा के सिटी कोतवाली पुलिस ने इस घटना के बारे में मीडिया को जानकारी दी है। इस हादसे में चंद्रहास दरवेश नाम का बच्चा बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गया था। उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Related News

Bollywood : 89 वर्ष के हुये बॉलीवुड के खलनायक प्रेम चोपड़ा


Chhattisgarh :   घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक सहायता प्रदान की।

Related News