रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में आगामी 19 अगस्त को मंत्रिमंडल की चौतीसवीं बैठक राजधानी रायपुर के मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित होगी। बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कई अहम नीतिगत फैसले लिए जाने की संभावना है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सरकार जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर गंभीर है और बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
वहीं, भाजपा संगठन स्तर पर भी मंत्रिमंडल को लेकर सहमति बन चुकी है। जानकारी के अनुसार, शीर्ष नेतृत्व ने 14 सदस्यीय कैबिनेट पर अपनी सहमति दे दी है। साय सरकार में जल्द ही 2 संगठन और एक आरएसएस की पसंद का मंत्री शामिल होगा। हालांकि, पुराने मंत्रियों की कुर्सी सुरक्षित रहने की बात कही जा रही है और उनके विभागों में कोई फेरबदल नहीं होगा।