Chhattisgarh news महाराजा अग्रसेन जयंती पर अयोजित प्रतियोगिताओं का आगाज कल से

Chhattisgarh news

Chhattisgarh news महाराजा अग्रसेन जयंती पर अयोजित प्रतियोगिताओं का आगाज कल से

Chhattisgarh news कोरबा । अग्रवाल सभा के सचिव शिव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती 26 सितम्बर 2022 को भव्य रूप से मनाई जायेगी । महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन अग्रवाल सभा के द्वारा कि जा रहा है जिसमें नवयुवक मंडल व महिला मंडल के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन 6 सितम्बर 2022 से शुरू हो जायेगा ।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Chhattisgarh news इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अयोजित होनी वाली प्रतियोगिताओं में दिनांक 06/09/2022 श्री अग्रसेन प्रीमियरन लीग (एपीएल) दिनांक 07/09/2022 धीमी सायकल प्रतियोगिता धमी स्कुटी प्रतियोगिता, दिनांक 08/09/2022 माता माधवी देवी प्रीमियर लीग (एमपीएल) दिनांक 10/09/2022 फ्लड लाईट क्रिकेट, धार्मिक क्वीज, रस्सी कूद, दिनांक 11/09/2022 को किड्स रंग भरो, चित्रकला प्रतियोगिता, बॉल इन दी नेट/ब्लास्ट द बलून, पैटिंग प्रतियोगिता, हाउजी रोलेट्स,

Chhattisgarh news दिनांक 12/09/2022 को स्केचिंग प्रतियोगिता , चम्मच दौड प्रतियोगिता, दिनांक 13/09/2022 को सॉप सीढी, लूडो, कुर्सी दौड, नाटक, शतरंज गेम, मटकी फोड प्रतियोगिता, बॉल इन दी चास्केट, डाट्स प्रतियोगिता, हिट द ग्लास, दिनांक 14/09/2022 को मेहंदी प्रतियोगिता, परिचर्चा (संस्कार से विमुख होते बच्चे ), दिनांक 15/09/2022 को रंगोली प्रतियोगिता, मटकी फोड प्रतियोगिता (महिला), दिनांक 16/09/2022 डिजिटल लूडो प्रतियोगिता, कैरिओके गायन, दिनांक 17/09/2022 को किड्स डांस दिनांक 18/09/2022 को चाकलेट दोड, कुर्सी दौड प्रतियोगिता, धीमी सायकल दौड, मास्टर सैफ की टिगड़ी, दिनांक 19/09/2022 को हॉउजी, युगल नृत्य, दिनांक 20/09/2022 को स्मरण शक्ति,

Agrasen Jayanti अग्रसेन जयंती को भव्य मानने और सभी को इससे जोडऩे के लिए जोन की बैठक प्रारंभ

Chhattisgarh news म्यूजिकल हाउजी, दिनांक 21/09/2022 को बंदरवार(तोरण) बनाओ, मॉ का लाडला, दिनांक 22/09/2022 को पूजा थाली सजाओं, सुई धागा दौड प्रतियोगिता का अयोजन किया जायेगा इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अग्रबंधुओं से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थित दर्ज कराये तथा अपने बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के प्रोत्साहित करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU