Agrasen Jayanti अग्रसेन जयंती को भव्य मानने और सभी को इससे जोडऩे के लिए जोन की बैठक प्रारंभ

Agrasen Jayanti

Agrasen Jayanti रायगढ़ के अग्र समाज ने जोर-शोर से तैयारियां प्रारंभ कर दी

Agrasen Jayanti रायगढ़। नगर में अग्रसमाज द्वारा अपने अग्रकुल पुरोधा महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है।इस वर्ष 26 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जी की 5147 वीं जयंती पर रही है। जिसे लेकर रायगढ़ के अग्र समाज ने जोर-शोर से तैयारियां प्रारंभ कर दी है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Agrasen Jayanti उक्त जानकारी इस प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य अनिल रतेरिया ने बताया कि अग्रसेन जयंती आयोजन समिति द्वारा लगातार जोन की बैठकें लेकर समाज के हर वर्ग को जयंती के कार्यक्रमों से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को जूटमिल जोन के अग्र बंधुओं की बैठक गोगा मंदिर में रखी गई।

Agrasen Jayanti जूटमिल जोन के अग्र बंधुओं ने आयोजन समिति के सदस्यों का ढोल-नगाड़ों के साथ जोशीला व भव्य स्वागत किया। साथ ही इस वर्ष होने वाली जयंती में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी निभाने की सहमति दी। जूट मिल जॉन से पुरषो में राकेश बापोडिय़ा,किशन अग्रवाल और महिलाओं में आशा जैन एवं रिंकी गोयल को जोन प्रभारी बनाया गया।

सभी ने जयंती को भव्य बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए और कोरोना काल के बाद होने वाले इस आयोजन को और उत्साह से मनाने का निर्णय लिया। बैठक में मुख्य रूप से श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति आयोजन समिति और जूटमिल जोन से समिति प्रमुख प्रभारी सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा),उप प्रभारी मुकेश गोयल (श्री श्याम कंस्ट्रक्शन), श्री अग्रसेन सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल कलानोरिया, पूर्व सभापति सुरेश गोयल, निर्मल अग्रवाल,सह प्रभारी राजा जैन,विकाश अग्रवाल,अनिल गर्ग,त्रिलोक महमिया,कैलाश अग्रवाल,

अधीश रतेरिया,जयप्रकाश अग्रवाल,प्रवीण बंसल,बजरंग अग्रवाल,अशोक जैन,अलोक अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,अनिल जैन,अजय जैन,अमन बंसल,सौरभ अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,हेमंत गुप्ता,गिरधर अग्रवाल आकाश अग्रवाल एवं महिला मे रेखा महमिया,पायल अग्रवाल (पुष्पक),ज्योति गोयल,शीतल अग्रवाल,कविता बंसल,रोमा अग्रवाल,विनीता अग्रवाल,प्रिया जैन,श्रेया जैन,सुनीति अग्रवल,बबिता अग्रवल,मनीषा अग्रवाल,रीना जैन,प्रीति जैन,ममता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रबंधु उपस्तिथ थे।

Chhattisgarh रोजगार की समस्या को लेकर भू-विस्थापितों ने ठेका कंपनी का काम रोका

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU