Chhattisgarh News : राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों को शासन की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ।

Chhattisgarh News : राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों को शासन की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ।

कोरवा पण्डो जनजाति का विकास कागजों पर।

Chhattisgarh News : राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कोरवा पंडो जनजाति के विकास के लिए सरकार के द्वारा लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं ।मगर ग्राम चांदो , बेलदगी, पटकुरा, लोसगी ,जामझोर ,लोंसगा, ढोंढा केसरा, डांड केसरा, सहित अन्य ग्रामों में निवासरत राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कोरवा पण्डो जनजाती आज भी , बदहाली का जीवन जीने को

Chhattisgarh News :मजबूर है। सरकार के द्वारा चलाई जा रही, योजनाओं का लाभ भी इनको नहीं मिल पा रहा है। एक ओर सड़क बिजली-पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को तरस रहे तो वहीं दूसरी ओर शासन से अब तक राशनकार्ड ,रोजगार गारंटी जॉब कार्ड, पेंशन सहित प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल सका है। शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं

से भी वंचित है। विशेष आरक्षित कोरवा पण्डो जनजाति के लोगों के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी तक चक्कर लगा चुके हैं।परंतु इनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। आज भी यह जनजाति जंगलो पर निर्भर है। जंगल के लकड़ी बेचकर वह जीवन जीने को विवश है। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम चांदो में 35

पण्डो परिवार बेलदगी के आश्रित ग्राम बेंदो पानी, चिल्फी पानी में कोरवा जनजाति के 40 परिवार निवासरत है। जो मूलभूत समस्याओं सहित सरकार के महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास ,राशन कार्ड, जॉब कार्ड सहित पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसे लेकर काफी परेशानियों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है। योजना का लाभ

नहीं मिलने से कोरवा पण्डो जनजाति के लोगों में रोष व्याप्त है। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र के जितने भी कोरवा पंडो जनजाति के लोग जमीन पर काबिज है उन जमीनों का चिन्हांकन करते हुए उन्हें पट्टा का वितरण किया जाए साथ ही मूलभूत सुविधाओ सहित शासन की योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाया जाए। आने वाले समय में

कलेक्टर कार्यालय पहुंच इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा। तो वही बेंदो पानी निवासी दिव्यांग दंपत्ति सोभित कोरवा ने बताया कि वह भिक्षा मांग कर अपना जीवन बसर कर रहे हैं शासन प्रशासन के द्वारा उन्हें प्रधानमंत्री आवास पेंशन सहित ट्राईसाईकिल की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है।शासन प्रशासन से मांग करते हुए पेंशन प्रधानमंत्री आवास और ट्राई साइकिल की मांग की है।

बाइट01 सुभित राम पण्डो

बाइट02जगरनाथ पहाड़ी कोरवा निवासी बेलदगी

बाइट03 विरोधन राम पण्डो पहाड़ी कोरवा निवासी बेलदगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU