Chhattisgarh News : अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोर्रापाड के ग्रामीण पहली बार देखेगें टी.वी.

Chhattisgarh News : अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोर्रापाड के ग्रामीण पहली बार देखेगें टी.वी.

Chhattisgarh News : अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोर्रापाड के ग्रामीण पहली बार देखेगें टी.वी.

◾कृष्णा नायक दोरनापाल◾

Chhattisgarh News : दोरनापाल :-सुकमा जिले के कांकेरलका के०रि०पु०बल के कैम्प के अन्तर्गत आने वाले अति नक्सल प्रभावित गांव कोर्रापाड में दो महीने पहले बिजली पहुंची है।

Also read : Bollywood Actress Pooja Bhatt : ‘भारत जोड़ो यात्रा को मिला बॉलीवुड की इस मशहूर अभिनेत्री का समर्थन, कांग्रेस में शामिल होंगी’

Chhattisgarh News : जो गांव कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाता था वह आज बिजली आने के बाद विकास की तरफ कदम बढ़ाने को उतावला है। तथा इस इलाके में तैनात 74 वी वाहिनी के.रि.पु.बल हर सम्भव मदद कर रही है।

बिजली आने के बाद ग्रामीण व कोर्रापाड़ सरपंच सोढ़ी राजू के नेतृत्व में दिपावली पर अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर कांकेरलंका स्थित 74 वी वाहिनी के०रि०पु०बल के कैम्प में पहुंचे और टेलिविजन की मांग की थी जिससे ग्रामीण देश-

Also read : https://jandhara24.com/news/123391/troubled-by-usurers-the-businessman-hanged-the-accused-arrested-from-bhopal/

विदेश में होने वाले घटनाक्रमों, मनोरंजन, खेलकुद इत्यादि के बारे में जान सके। उनकी इस मांग को सुना गया और भरोसा दिया गया कि इस मांग को पूरा करने के लिए दोरनापाल स्थित वाहिनी मुख्यालय के सामने प्रस्ताव रखा जायेगा।

इस मांग पर कार्यवाही करते हुए वाहिनी कमांडेन्ट डी० एन० यादव के निर्देश पर एक टेलीविजन, डिश एवं सेट-आफ-बॉक्स के साथ गांववासियों के लिए उपलब्ध कराया गया तथा गांव में जाकर इसको सामुदायिक भवन में स्थापित करवाया गया।

टीवी एवं डिश प्रदान करने के पश्चात गांव वालो ने 74 वी वाहिनी का आभार जताया। इसके साथ ही गांव में खुशी की लहर आ गई। सोढी राजू (सरपंच कोर्रापाड़ ) ने बताया कि के०रि०पु० बल 74 वी वाहिनी लगातार हमारी मदद करती है।

गांव में बिजली आने पर टीवी भी दिया है। जिससे पूरा गांव अब देश दुनिया से जुड़ सकेगा के०रि०पु० बल 74 वी वाहिनी समय समय पर खेल समाग्री, जरूरत का सामान व मेडिकल कैम्प का आयोजन भी करती रहती है।

लगातार क्षेत्र की सुरक्षा में लगे जवानों पर ग्रामीणों का भरोसा बढ रहा है। सरपंच सहित ग्रामीणों ने के०रि०पु०बल 74 वी वाहिनी का बहुत बहुत धन्यवाद व आभार जताया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU