Chhattisgarh News : प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेजों को नोटिस…जानें मामला

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

 

Chhattisgarh News : एनएमसी ने बायोमैट्रिक सिस्टम में फैकल्टी के अटेंडेंस न लगाने को गंभीरता से लिया है। कमीशन ने प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेजों को नोटिस भेजकर पूछा है कि फैकल्टी बायोमैट्रिक अटेंडेंस क्यों नहीं लगा रहे हैं? आपने जितनी फैकल्टी बताई है, उतनी हाजिरी नहीं लग रही है। इन कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई की जाए?
Chhattisgarh News : एनएमसी के नोटिस के बाद कॉलेज प्रबंधन जहां घबरा गए हैं, वहीं प्रदेश के सबसे पुराने व बड़े नेहरू मेडिकल कॉलेज ने नोटिस का जवाब ही नहीं दिया। इसके बाद एनएमसी ने फिर से नोटिस जारी किया है। प्रदेश में 10 सरकारी व 3 निजी मेडिकल कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है। इन कॉलेजों में एमबीबीएस की 1910 सीटें हैं।
एनएमसी ने अब बायोमीट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस को अनिवार्य किया है। इसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन गंभीर नहीं है। कमीशन ने सभी कॉलेजों को 15 दिनों में जवाब देने का समय दिया था। यह मियाद पूरी हो गई है। नेहरू मेडिकल कॉलेज में बाकी कॉलेजों की तुलना में फैकल्टी की स्थिति अच्छी है।

इसके बावजूद अटेंडेंस नहीं लगने से नोटिस का सामना करना पड़ गया। नवंबर में एनएमसी ने कांकेर, महासमुंद व रायगढ़ को नोटिस देकर फैकल्टी की कमी पर चेतावनी दी थी। कॉलेजों ने पिछले साल दिसंबर में नोटिस का जवाब भेज दिया था। पत्रिका की पड़ताल में पता चला है कि कोरबा, दुर्ग, जगदलपुर, राजनांदगांव, अंबिकापुर व निजी कॉलेजों में भी फैकल्टी की कमी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU