Chhattisgarh Leader of Opposition : नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने मां महामाया के दर्शन पूजा अर्चना महाआरती कर प्रदेश वासियों के लिए मांगा आशीर्वाद
Chhattisgarh Leader of Opposition : सक्ती ! छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने सक्ती नगर मां महामाया के दर्शन पूजा अर्चना महाआरती कर प्रदेश वासियों के लिए सुख समृद्धि का मां से मांगा आशीर्वाद !
Chhattisgarh Leader of Opposition : इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा मां महामाया की पूजा अर्चना करने से हर मनोरथ पूर्ण होती है आदि शक्ति की पूजा अर्चना से हर मानव को शक्ति प्रदान होती है और नवरात्रि पर्व माता जी के पूजा का विशेष पर्व है महामाया के पुजा अर्चना से हर मानव को शक्ति प्राप्त होता नवरात्रि के इस पावन पर्व पर हर व्यक्ति को मां महामाया आदि शक्ति की पूजा करना चाहिए शक्ति की पूजा करने से सुख समृद्धि एवं हर क्षेत्र में विजय प्राप्त होता है !