Chhattisgarh Latest News : करैत सांप ने माँ बेटी को डसा, नाबालिग की मौत,मां घायल

Chhattisgarh Latest News :

Chhattisgarh Latest News : करैत सांप ने माँ बेटी को डसा, नाबालिग की मौत,मां घायल

Chhattisgarh Latest News : रायगढ़ !  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनेकेला में सोमवार को सर्पदंश से एक नाबालिग की मौत हो गयी जबकि उसकी मां घायल है।
मृतक की पहचान डालेश्वरी पैंकरा (10) पिता यादव पैंकरा के रुप में की गई है। मृतक की माँ कुमारी पैंकरा का लैलूंगा अस्पताल में उपचार जारी है।


Chhattisgarh Latest News : बताया जाता है कि डालेश्वरी अपनी माँ कुमारी पैंकरा निवासी बनेकेला दोनों जमीन में सोये थे। आज तड़के करैत सांप ने दोनों को काट लिया। दोनों के शरीर में सांप के काटने के निशान देखने के बाद परिजनों ने दोनों माँ बेटी को उपचार के लैलूंगा अस्पताल लाया। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने डालेश्वरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं माँ कुमारी पैंकरा का इलाज जारी है।

Related News